Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, ashok gehlot, bharat samachar, bikaner congress, bikaner khabar, bikaner samachar, Chief Minister Ashok Gehlot, Chief Minister Ashok Gehlot launched, cm ashok gehlot, rajasthan news, rajasthan samachar, samachar seva, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक से तैयार हो रहे आने वाले कल के पदक विजेता : मुख्यमंत्री
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को कॉन्ट्रेक्चुअल पदों पर भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता
इंदिरा गांधी नहर में दूषित पानी की आवक रोकने के लिए पंजाब सरकार को लिखा पत्र
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक से तैयार हो रहे आने वाले कल के पदक विजेता : मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य के ग्रामीण अंचल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन से प्रदेश में आने वाले कल के पदक विजेता तेयार हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत आयोजित प्रतिस्पर्द्धाओं का अवलोकन कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीकानेर में जिला स्तरीय मुकाबलों में सभी छह खेलों की विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय साइकलिस्ट मोनिका जाट को 8 लाख 63 हजार रूपए की साइकिल भेंट की। समारोह में सीएम गहलोन ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में कॉन्ट्रेक्चुअल पदों पर भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को अच्छे मैदान, उपकरण, प्रशिक्षण व पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने हेतु उनके लिए पेंशन योजना शुरू की गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से आमजन में खेलों के प्रति रूचि और आपसी सद्भाव बढ़ा है।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ जैसे अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए तैयार करने में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के रूप में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बड़ा मंच मिला है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुचंकर बीकानेर और लूणकरणसर ब्लॉक की बालिकाओं के कबड्डी मैच का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की।
समारोह में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कडवासरा, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, डॉ. भीमराव फांउडेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।
महिला मुखियाओं को मिलेंगे मुफ्त स्मार्टफोन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 1.33 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके साथ 3 साल के लिए मुफ्त इंटरनेट सेवाएं भी दी जाएगी।
नहर में दूषित पानी की आवक पर लगेगी रोक
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर में पंजाब से दुषित पानी छोड़े जाने की शिकायतें सामने आने के बाद प्रदेश सरकार लगातार पंजाब सरकार से सम्पर्क में है।
पंजाब सरकार को हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में आने वाले दूषित पानी की रोकथाम करने का आग्रह किया गया है।
Share this content: