×

आज के समाचार 28-9-18 शुक्रवार

28BKN PH-1

बीकानेर की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, 15.61 लाख मतदाता

बीकानेर, 28 सितम्बर। आज के समाचार 28-9-18 शुक्रवार, जिले की अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार 28 अक्टूबर को प्रकाशित कर दी गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले की इस अंतिम मतदाता सूची के अनुसार बीकानेर जिले में कुल 15 लाख 61 हजार 294 मतदाता हैं।

इनमें 8 लाख 25 हजार 235 पुरूष तथा 7 लाख 36 हजार 59 महिला मतदाता शामिल है।

उन्होने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से अब तक महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी अधिक दर्ज की गई है।

वर्तमान में मतदाता सूची में महिला लिंगानुपात 892 है, जो लोकसभा चुनाव 2014 में 879 था।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि यदि कुछ मतदाताओं के नाम इस सूची में नहीं है या हट गए हैं, तो चुनाव से पूर्व नामांकन भरने की आखिरी तारीख तक उचित साक्ष्यों के साथ उपस्थित होकर नाम जुड़वाया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में इस मतदाता सूची का पठन किया जाएगा, सभी बीएलओ को इसकी एक-एक कॉपी दी जाएगी, साथ ही 3 व 4 अक्टूबर को सायं 4 से 7 बजे तक सभी बीएलओ अपने बूथ पर इस कॉपी के साथ मिलेंगे।

मतदाता यहां से सूची में अपने नाम की जानकारी ले सकते हैं तथा शुद्धीकरण, नाम जुड़वाने, हटवाने आदि के लिए फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दल व अभ्‍यर्थी केवल नगर निगम या पालिका द्वारा अधिकृत स्थानों व वाणिज्यक साइट का किराया देकर ही पोस्टर बैनर आदि लगा सकेंगे।

पेड न्यूज पर रहेगी सख्ती

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पेड न्यूज के प्रकरण सामने आने पर कार्यवाही की जाएगी। इस खर्च को अभ्यर्थी के खर्च विवरण में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में प्रकाशन अथवा प्रसारण से पहले विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति से अधिप्रमाणित करवाने होंगे।

व्हाट्सऐप, फेसबुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार-प्रसार रात दस से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

अणुव्रत के नियमों से जीवन का निर्माण करें : व्यास

28BKN-PH-2-300x186 आज के समाचार 28-9-18 शुक्रवार
बीकानेर के गंगाशहर में आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित करते डॉ. रितेश व्यास।

बीकानेर, 28 सितम्बर। शिक्षाविद् डॉ. रितेश व्यास ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी के द्वारा दिये गये अणुव्रत के नियमों पर चल कर सुखी व शान्तिपूर्ण जीवन जिया जा सकता है।

डॉ. व्यास शुक्रवार को आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर गंगाशहर स्थित तुलसी समाधि स्थल नैतिकता का शक्तिपीठ परिसर में ‘तुलसी मेरी दृष्टि में’ विषयक संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आचार्य श्री तुलसी का पूरा जीवन मानव कल्याण के लिये समर्पित रहा। मुनिव्रतजी के सान्निध्य में हुई इस संगोष्ठी में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के महामंत्री जतनलाल दूगड़, अणुव्रत समिति के प्रकाश भंसाली, बाबुलाल महात्मा ने भी संबोधित किया।

संगोष्ठी की शुरूआत मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ हुई। राजेन्द्र बोथरा ने ‘सजग बनो, बीती जा रही घड़ी’’ का मंगलाचरण किया।

अशोक चोरडिया ने ‘लगते लघु पर हिमगिरी का भरा-भरा है’ कविता का संगान किया। भंवर लाल सेठिया ने आभार जताया। संचालन किशन बैद ने किया।

डॉ. सुषमा को मिशन गंगा अभियान के लिये किया विदा

28BKN-PH-3-300x164 आज के समाचार 28-9-18 शुक्रवार
बीकानेर के डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में शामिल पर्वतारोही डॉ. सुषमा बिस्सा व अतिथि।

बीकानेर, 28 सितंबर। बीकानेर निवासी पर्वतारोही डॉ. सुषमा बिस्सा को मिशन गंगा अभियान में भाग लेने के लिये गत दिवस एक समारोह कर विदा किया गया।

नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पर्वतारोही डॉ. बिस्सा के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में वॉल परिसर में आयोजित इस विदायी समारोह में कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता, नगर परिषद बीकानेर के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह,

जिला ओलंपिक एशोसिएशन के सचिव सुधेश, पर्वतारोही मगन बिस्सा, आर के शर्मा आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित महावीर बिश्नोई और गुरू वशिष्ट अवार्ड से सम्मानित महेश रंगा का भी संस्थान द्वारा सम्मान किया गया।

राहुल गांधी की रैली के लिये पीले चावलों से दिया निमंत्रण

28BKN-PH-4-300x199 आज के समाचार 28-9-18 शुक्रवार
बीकानेर के देहात कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की प्रस्तावित बीकानेर रैली में लोगों को आमंत्रित करने के लिये पीले चावल तैयार करवाते नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी।

बीकानेर, 28 सितंबर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बीकानेर में 10 अक्टूबर को प्रस्तावित महासंकल्प रैली में लोगों को आमंत्रित करने के लिये नेताओं ने पीले चावल बांटने शुरू कर दिये हैं।

शुक्रवार को देहात कांगेस कार्यालय में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की उपस्थिति में पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ पीले चावल तैयार किए गए। इसके बाद नेताओं ने पीले चावल बांटने शुरू कर दिये।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डूडी ने कहा कि भाजपा के कुशासन से आमजनता तथा हर वर्ग दु:खी है, कांग्रेस ने यह संकल्प लिया है कि दु:खी जनता की पीडा का शमन किया जाएगा।

देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की ‘महासंकल्प रैली‘   स्थानीय मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित की जाएगी।

रैली में 5 लाख लोग शामिल होंगे। प्रदेश संगठक मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि पिले चावल बनाने के कार्यक्रम में जायल प्रधान रिध्द्धकरण चौधरी, कृषि मण्डी सुजानगढ चैयरमेन प्रतिनिधि भंवरलाल ढाका, जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह चारण,

हनुमान चौधरी, कांग्रेस नेता शशीकान्त शर्मा, देहात यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, देहात कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड सहित अनेक नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सीएमएचओ को दिया ज्ञापन

28BKN-PH-5-300x182 आज के समाचार 28-9-18 शुक्रवार
बीकानेर में झोलाछाप डॉक्टरों व नर्सेज के खिलाफ कार्रवाई के लिये सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपते नर्सिंग छात्र।

बीकानेर, 28 सितंबर। नर्सिंग छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा को ज्ञापन देकर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों तथा निजी अस्पतालों में बगैर डिग्री डिप्लोमा नर्सेज का काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सोढा के नेतृत्व में सीएमएचओ को सौंपे गए ज्ञापन के बारे में नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सावर जोशी ने बताया कि राज्य प्राइवेट हॉस्पिटल में बिना डिग्री धारी व बिना डिप्लोमा धारी नर्सेज का कार्य कर रहे हैं।

इसके साथ ही गांवों में झोला छाप डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ज्ञापन में निजी अस्पतालों में कार्यरत नर्सेज के कोर्ट द्वारा तय किए गए वेतन भत्ते दिलवाने की भी मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने गए छात्रों में महेंद्र सिंह, हंसराज, संजय मीना, बजरंग सियाग, रामलखन, कान सिंह, मयंक शुक्ला आदि शामिल रहे।

स्वच्छता को बनाएं आदत : मेघवाल

28BKN-PH-6-300x185 आज के समाचार 28-9-18 शुक्रवार
बीकानेर की आरएसवी स्कूल में स्वच्छता जन चेतना कार्यक्रम को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल।

बीकानेर, 28 सितंबर। केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि स्वच्छता को हमें एक आदत बनानी होगी क्योंकि स्वच्छता सभी के लिए समान रूप से अत्यंत आवश्यक है।

मेघवाल शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड आउटरीच ब्यूरो कोटा इकाई द्वारा शहर में चल रहे दस दिवसीय विशेष जन चेतना कार्यक्रम के आरएसवी स्कूल में आयोजित समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि घर के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्रा को साफ करने के लिए शर्म छोड़कर इसे एक दायित्व के रूप में अपनाना होगा।

समारोह में महापौर नारायण चोपड़ा, पार्षद पूजा भटनागर, कार्यक्रम प्रभारी रमेश स्वामी, आरएसवी विद्यालय के सुभाष स्वामी, काजरी के निदेशक डॉ एन डी यादव, स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहर सिंह यादव,

आकाशवाणी  के नरेश प्रभाकर, डॉ गौरव बिस्सा, दीपेश भटनाकर ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।

कार्यशाला में ली रोड सेफ्टी की प्रतिज्ञा

बीकानेर, 28 सितम्बर। सड़क सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला शुक्रवार  राजमंदिर में आयोजित की गई।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को रोड सेफ्टी की प्रतिज्ञा दिलवाई गई। कार्यशाला में कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने की बात कही।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि कार्यशाला में सड़क सुरक्षा स्थिति पर जन जाग्रति एव बिल्डिंग कैपेसिटी पर विस्तार से प्रजेन्टेशन दिया गया।

कार्यशाला में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी एस.एस सिंघवी, राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ उप अधीक्षक पुलिस तेजपाल सिंह, नोडल अधिकारी डॉ.एलएन पाण्डे, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ अश्वनी बग्गा,

पुलिस उप अधीक्षक यातायात प्रताप सिंह डूडी, डॉ कपिल, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग एसपी शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी नोहर नरेश कुमार, श्रीगंगानगर जिला परिवहन अधिकारी सुमन,

जिला परिवहन अधिकारी चुरू अवधेश चौधरी, बीकानेर जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने भी संबोधित किया।

उष्‍ट्र अनुसंधान केन्द्र में कृषिफेस्ट 2 अक्टूबर को

बीकानेर, 28 सितम्बर। राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केंद्र बीकानेर तथा कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर को कृषिफेस्ट 2018 का आयोजन किया जाएगा।

केन्द्र निदेशक डॉ. एन.वी.पाटिल ने बताया कि कृषिफेस्ट में किसान एवं पशुपालक अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएंगे।

वहीं 60 से अधिक संस्थान, समितियां, गैर सरकारी संगठन, निजी प्रतिष्ठान नवीन तकनीकी का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले में किसानों को कृषि एवं पशुपालन से संबंधित नूतन प्रोद्यौगिकी, विभिन्न सरकारी योजनाओं, ण सुविधाओं, सॉयल हैल्थ कार्ड, सोलर चलित पम्प आदि की जानकारी।

विषय-विशेषज्ञों द्वारा  कृषि-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम तहत उपलब्ध करवाई जाएगी। उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा), के आर.के. नैनावत ने भी आयोजन की अन्य जानकारियां दी।

जिला  अस्पताल को भेंट किए उपकरण 

बीकानेर 28 सितम्बर। स्वर्गीय भंवर लाल जोशी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनके परिजनों ने जिला चिकित्सालय में दो निम्बूलाइजर, दो डिजीटल बी.पी.जांच मशीन एवं दो पल्स आक्सीमीटर भेंट किए गए।

समरोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल. हटीला, पार्षद भवानी पारीक, डॉ. भूपेन्द्र यादव, डॉ.विष्णु गांधी, डॉ.जसविन्द्र सिंह गिल, डॉ. भूपेन्द्र तिवाड़ी, डॉ.प्रवीण चतुर्वेदी प्रयास की सराहना की।

कार्यक्रम में परशु राम तिवाड़ी, राम प्रकाश, डॉ. शिव प्रसाद, महावीर प्रसाद, सुनील, निरंजन, प्रशांत, गिरिराज, महेन्द्र तिवाड़ी व  राजू सहित आदि उपस्थित रहे।

तोलियासर में आरओ प्लांट का उद्घाटन आज

बीकानेर, 28 सितम्बर। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को तोलियासर ग्राम पंचायत में आरओ प्लांट का उद्घाटन करेंगे व स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे  30 सितम्बर को स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे व रोजगार मेले का भ्रमणकरेंगे।  मेघवाल 1 अक्टूबर को दिशा की बैठक की अध्यक्षता  करेंगे तथा वायुमार्ग से 2.45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!