×

आज के प्रमुख समाचार 27-9-18 गुरुवार

चुनाव के बाद पार्टी को हटवानी होगी प्रचार सामग्री – कलक्‍टर

बीकानेर, 27 सितम्बर। आज के प्रमुख समाचार 27-9-18 गुरुवार, विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारी के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि चुनाव के पश्चात राजनीतिक दलों की यह जिम्मेदारी होगी कि आम चुनाव के बाद वे चुनावी प्रचार सामग्री को उन स्थानों से हटवाएं।

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्वायतशासी संस्थाएं राजनीतिक पार्टियों, अभ्यर्थियों  के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर आदि लगाने के लिए साइट मुहैया करवाएं तथा राजनीतिक दल या अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित किए गए स्थानों पर ही अनुमति के पश्चात ही होर्डिंग लगाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि राजनीतिक दल तथा निर्दलीय अभ्यर्थियों को चुनाव के दौरान सभा या जुलूस निकालने की अनुमति देते समय इस बात की पालना सुनिश्चित करवाई जाए कि

बैन प्लास्टिक का किसी भी प्रकार से इस्तेमाल नहीं हो, साथ ही जिस प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाए उसके निस्तारण की पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित पक्ष की हो। निस्तारण नहीं करने की स्थिति में सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान दिवस के दिन मतदाता सुविधा बूथ बनाए जाएंगे। इन सुविधा बूथों पर मतदाता सूची व मार्गदर्शन के लिए कार्मिक उपस्थित रहेगा।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, राजस्व अपील अधिकारी डॉ राकेश शर्मा, उप रजिस्ट्रार पंजीयन नरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण 30 सितम्बर से  

सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण 30 सितम्बर से प्रारम्भ होंगे। एक दिन में 50-50 प्रशिक्षणार्थियों के तीन बैच में पुलिस व अन्य सेवाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मास्टर ट्रेनर सभी बैच में प्रशिक्षण देने के लिए पहुंचे। सभी बीएलओ को बूथ पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जाए।

यह सुनिश्चित हो कि सभी बीएलओ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तत्काल प्रेषित करें।

समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ए के पिल्लई को निर्देश दिए कि प्लाइंग स्केवड, ट्रेनिंग व खर्च तथा प्रकोष्ठ द्वारा तैयार सम्पूर्ण ब्यौरे के लिए गूगल ड्राईव पर एक अकांउट बनाया जाए।

जिससे सारी सूचनाओं का एक साथ संकलित की जा सके। उन्होंने माइक्रोऑब्जर्वर व वीडियोग्राफर्स की ट्रेनिंग भी शीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए।

वीवीपैट का हो प्रदर्शन

डॉ गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान में ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है।

इसके प्रयोग से मतदाता अपने मत के सही होने की पुष्टि प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव से पूर्व ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर आम मतदाताओं को सम्पूर्ण कार्यवाही से अवगत कराया जाए,

जिससे अधिकाधिक मतदाता इस प्रक्रिया के बारे में पहले से जानकारी रख सकें और मतदान के दिन उन्हें किसी प्रकार का संशय न हो।

साथ ही ट्रेनिंग के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी वीवीपैट की जानकारी दी जाए, जिससे मतदान के दिन वीवीपैट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मतदान अधिकारी को दी जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी  की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस जांच नाके पर सीसीटीवी व वीडियोग्राफी करवाई जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि 30 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनिंग स्थल पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दें। ट्रेनिंग स्थल पर पेयजल आदि की भी पुख्ता व्यवस्था हो।

दिव्यांगों की सहायता के लिए लगेंगे स्वयंसेवक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन पहुंचने वाले दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके लिए स्काउट गाईड, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्वयं सेवी संस्थाओं व स्वयंसेवकों से मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पृथक से एक महिला बूथ बनाया जाएगा। इस बूथ पर सभी कार्मिक महिलाएं रहेंगी और वहां की समस्त व्यवस्थाएं भी महिला कार्मिक ही देखेंग

++++++++++++++++++++++

भारत माला सड़क के लिये किसानों ने मांगी 10 लाख रु. प्रति बीघा मुआवजा व प्रति प्रति परिवार एक सदस्‍य को नौकरी

bharat-mala-300x225 आज के प्रमुख समाचार 27-9-18 गुरुवार  

बीकानेर, 27 सितंबर। केन्‍द्र की भारत माला सड़क योजना के तहत निकलने वाली एक्सप्रेस वे के तहत किसानों की अवाप्त भूमि आवप्‍त की जा रही है।

इसके मुआवजे व अन्य आपत्तियों के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत नोरंगदेशर सरपंच रामनिवास कुकना व कतरियासर सरपंच रामदयाल गोदारा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में मांग की है कि ग्रामीणों की मुख्य आजीविका कृषि है। जब कि सड़क योजना के तहत किसानों की भूमि अवाप्त की जा रही है। ज्ञापन के अनुसार भूमि अवाप्त करने से ग्रामीण बेरोजगार हो जाएंगे वही सरपंच ने मांग की है कि वर्तमान दर 10 लाख रुपया प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।

साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए।  ज्ञापन में मांग की गई है कि योजना के तहत अवाप्त भूमि में खड़े पेड़ तारबंदी सहित भूमि के शेष बचे टुकड़ो का भी मुआवजा दिया जाए।

ज्ञापन देने वालो में नोरगदेशर सरपंच रामनिवास कूकना, कतरियासर सरपंच रामदयाल गोदारा सीसीबी डायरेक्टर परमाराम कूकना, जेठमल पारीक, सीताराम कूकना, काशीराम कूकना, भवरलाल कूकना, भागीरथ जाखड़, मोहनलाल कूकना,

गिरधारीलाल कूकना, श्रीगोपाल कूकना, ईस्वर राम वार्ड पंच, रतिराम वार्ड पंच, रामकिशन कूकना, हंसराज जाखड़, छोगाराम तरड़, धर्माराम गोरछिया, रामेश्वर लाल कूकना, हड़मान कूकना आदि सेंकडो ग्रामीण शामिल थे।

कामकाज ठप कर लगाये बाबु एकता जिंदाबादनारे

babu-ekta-300x200 आज के प्रमुख समाचार 27-9-18 गुरुवार
babu ekta

बीकानेर 27 सितम्बर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आहवान  पर आज भी राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे।

जयपुर महापड़ाव में शामिल होकर लौटे कर्मचारियों की एक बैठक गुरूवार को कर्मचारी मैदान में संरक्षक रमेश तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित की

गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्व कर्मचारियों का एक अन्य दल महापड़ाव में शामिल होने के लिए जयपुर जाने की तैयारी में जुटा हुआ है।

इससे पूर्व कर्मचारियों ने कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक रमेश तनेजा ने कहा कि जब तक राज्य सरकारमंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को मान नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

संघ के अध्यक्ष नरेश आचार्य ने कहा कि इस बार आरपार की लड़ाई के कर्मचारी संघर्ष के मैदान में डटे हुए है।

babu-ekataa-300x145 आज के प्रमुख समाचार 27-9-18 गुरुवार
babu ekataa

आंदोलन के दौरान एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ जाने के बाद मौत हो गई, लेकिन सरकार अब तक संवेदनहीन  बनी हुई है।

इससे पूर्व ‘बाबु एकता जिंदाबाद’ के नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। संघ के सचिव मनोज व्यास ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से संभागीय आयुक्त,

जिला कलक्टर कार्यालय, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, जिला रसद कार्यालय, एसीएम, कोषालय के अलावा उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसील, उप तहसील, उप कोषालयों में  कामकाज ठप सा पड़ा है।

आमजन के काम अटके पड़े हैं। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है।  प्रदर्शन करने वालों में धर्मेन्द्र बोहरा, दिनेश जोशी, भंवरसिंह, मोहम्मद युनूस, ओमप्रकाश जोशी, मनीष शर्मा, अशोक रंगा,

किशन देवड़ा, जगदीश किराडू, राजेश किराडू, हनुमान आचार्य, सतपालसिंह, जयदयाल शर्मा, हनुमान आचार्य, भंवरलाल, नरेन्द्र चौधरी, लीलाधर बोहरा, बंशीलाल, राहुल अरोड़ा, सुंदर खत्री आदि शामिल थे। संचालन संजय पुरोहित ने किया

++++++++++++++++++++++

आमिर खान ने क्‍यों कहा, वन टू डायसेंड, ब्‍लडीहेल, नानसेंस, किक मार, वंडरफुल, थ्री पुर, पुडी, बुडी गुडनाइट।

thugs-of-hindustan-300x192 आज के प्रमुख समाचार 27-9-18 गुरुवार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इस दिवाली को प्रदर्शित होने वाली अमिताभ व आमिर खान की मूवी ठगस ऑफ हिन्‍दुस्‍तान काफी सुर्खियों में है।

इसके ट्रेलर ने यू ट़यूब पर धूम मचा रखी है। ट्रेलर में अभिनेताओं के डॉयलाग सुनकर आप मूवी की कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं।

हमने आपकी सुविधा के लिये ट्रेलर में बोले गए डॉयलाग हू-ब-हू उतारे हैं। इनसे पता चलता है कि मूवी में एक ठग देश प्रेमी है, दूसरा रुपये के लिये कुछ भी कर सकने वाला है मगर बाद में वह भी देशप्रेमी हो जाता है।

दोनों मिलकर 1795 के समय में अंग्रेजी राज को कैसे छकाते हैं यहीं कहानी का सार लगता है। डॉयलाग पढकर आप भी अंदाज लगायें।

एंकर- 1795 हिन्‍दुस्‍तान, ईस्‍ट इंडिया कंपनी आई तो थी व्‍यापार करने, लेकिन अब हुकुमत कर रही है। मगर कुछ लोगों को गुलामी मंजूर नहीं थी।

अमिताभ एज आजाद- ढाई दिन की दुपहरी, चांदनी रात अमावश की। शीशम के घोडे पर होकर सवार, आयेगी शामत, गुनहगारों की।

पहला अंग्रेजहू इज दिस मैन।

दूसरा अंग्रेज – हिन्‍दुस्‍तानी है, हमारा दुश्‍मन है। नाम है आजाद। आजाद को पकडने के लिये, कोई आजाद जैसा ठग चाहिये।

आमिर खान एज-पिफरंगी मल्‍लाह- गांव गोपालपुर, जिला कानपुर, अवध। साहब बहुत ही कमीने को अंग्रेजी में का कहते हैं,

अंग्रेज बास्‍टर्ड

आमिर- हम हैं साहब, आपसे मीटिंग बहुत मजा आया, अब हम 1 2 3 किक मारते हैं।

अंगेज आजाद, नाम सुना है।

आमिर- अरे साहब आजाद की पूरी फौज खडी कर देंगे, आपके सामने, हमरा तो नामे ही फीरंगी है। अंदर से तो पूरे हैं हम बस, बाहर से थोडा रह गए। वन टू डायसेंड, ब्‍लडीहेल, नानसेंस, किक मार, वंडरफुल, थ्री पुर, पुडी, बुडी गुडनाइट।

आमिर- अब हमें आजाद के साथ रहना है, आजाद बनना है।

आमिर- अंग्रेज के सामने- हुजूर।

अंग्रेज- दाम कुछ ज्‍यादा नहीं है।

आमिर- आजादी बेच रहे हैं हुजूर, दो चार हजार का मुहं मत देखिये।

अंग्रेज- मजा आयेगा।

अमिताभ- आजादी है गुनाह, तो कुबूल है सजा, अब तो होगा वही, जो है मंजूरे खुदा।

आमिर- धोखा स्‍वभाव है मेरा।

अमिताभ- और भरोसा मेरा।

++++++++++++++++++++++

तेरापंथ भवन में सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम 30 को

बीकानेर 27 सितम्बर। सम्पूर्ण जैन समाज का सामूहिक क्षमापना एवं तप अभिनन्दन समारोह चारित्रात्माओं के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में 30 सितम्बर, 2018 को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा।

अध्यक्ष जयचन्दलाल डागा ने बताया कि समारोह में आठ एवं उससे अधिक की तपस्या करनेवाले तपस्विजनों का सामूहिक अभिनन्दन किया जाएगा। महामंत्री जतनलाल दूगड़ ने बताया कि जैन समाज के सभी घटक के तपस्विजनों का एक ही मंच से अभिनन्दन किया जाएगा जिसके लिए सभी तपस्वियों से विवरण मांगे गए हैं।

 पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर ने बताया कि इस वर्ष 200 से अधिक तपस्वियों का अभिनन्दन किया जाएगा।

 विनोद बाफना ने बताया कि इस सामूहिक समारोह से सामाजिक समरूपता का वातावरण बना है।

जैन महासभा के पूर्व महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि सामूहिक क्षमापना समारोह में चारित्रात्माओं को आमंत्रित करेन के लिए जैन महासभा का प्रतिनिधिमंडल गंगाशहर, भीनासर, बीकानेर शहर एवं रानीबाजार क्षेत्र में चातुर्मासिक प्रवास कर रहे साधु-साध्वियों के प्रवचन स्थल पहुचं कर आमंत्रित किया।

 प्रतिनिधि मंडल में इन्द्रमल सुराणा, चम्पकलाल सुराणा, जैन लूणकरण छाजेड़, जतनलाल दूगड़, मेघराज बोथरा, दुलीचन्द बुच्चा, एडवोकेट महेन्द्र जैन, राजेश बोथरा सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

++++++++++++++++++++++

 पडिहार  के रचना  संसार से रूबरू होंगे पाठक  30  को

बीकानेर 27  सितम्बर। मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में आगामी रविवार 30 सितम्बर को शहर के पाठक वरिष्ठ साहित्यकार सरदार अली पडिहार से रूबरू होंगे।

मुक्ति संस्था के सचिव कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि रविवार को सुबह 10:15 बजे मार्डन मार्केट स्थित  स्थानीय बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल  के सभागार में साहित्यकार सरदार अली पडिहार पाठकों से  रूबरू होंगे।

 जोशी ने बताया कि उपस्थित पाठकों को पडिहार अपनी रचना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे उनके बाद पाठक पडिहार से सवाल कर सकेंगे।  उल्लेखनीय है कि गत माह पडिहार की 16 पुस्तकों का लोकार्पण हुआ था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि – आलोचक भवानीशंकर व्यास “विनोद” करेंगे, लेखक पडिहार का परिचय  युवा शायर इरशाद अजीज देंगे तथा कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार डॉ . संजू श्रीमाली करेंगी।

++++++++++++++++++++++

तुलसी मेरी दृष्टि मेंविषय पर संगोष्ठी 

बीकानेर 27  सितम्बर। गंगाशहर। नैतिकता का शक्तिपीठ पर शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रतजी एवं मुनिश्री गिरीशकुमारजी के सान्निध्य में 28 सितम्बर, 2018 शुक्रवार को प्रातः 9ः00 बजे आचार्य तुलसी मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर ‘‘तुलसी मेरी दृष्टि में’’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि प्रत्येक महीने की कृष्णा तीज पर आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि मनाई जाती है।

उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी के विषय पर मुख्य वक्ता शिक्षाविद् डॉ. रितेश व्यास अपने विचार रखेंगे। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत होने वाला ‘‘अणुव्रत प्रेरणा दिवस’’ का आयोजन भी नैतिकता का शक्तिपीठ पर होगा।

अध्यक्ष छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर पर मुनिश्री द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित समाज के श्रावक-श्राविकाओं को उद्बोधन सुनने का लाभ भी प्राप्त होगा।

 महामंत्री जतनलाल दूगड़ ने संगोष्ठी में परिजनों व मित्रों सहित उपस्थित होने की अपील की है।

++++++++++++++++++++++

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर शुक्रवार को

बीकानेर, 27 सितम्बर। राजस्थान वित्त निगम की ओर से शुक्रवार को चोपड़ा कटला परिसर स्थित निगम कार्यालय में सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक ’’औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर’’ का आयोजित होगा।

निगम के उप प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि शिविर में निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं यथा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, गेस्ट हाऊस ऋण योजना, सरल ऋण योजना एवं गुड बोरोवर्स योजना की विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।

++++++++++++++++++++++

सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुक्रवार को

बीकानेर, 27 सितम्बर। परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 28 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 10 से सायं 5 तक संभाग मुख्यालय पर वन डे रोड सेफ्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि कार्यक्रम रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्रा स्थित रोड संख्या 4 के राजमंदिर प्लॉट नम्बर 4 में आयोजित किया जाएगा। इसमें संभाग के सभी जिलों के हितधारक विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

++++++++++++++++++++++

जयपुर में हुआ श्री जसनाथ जी पेनोरमा का शिलान्‍यास

बीकानेर बीकानेर, 27 सितम्बर। श्री जसनाथ जी पेनोरमा , कातरियासर धाम का शिलान्यास आज जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर कातरियासर धाम महंत श्री बीरबल नाथ ज्याणी के सानिध्य में बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया।

देहात भा ज पा. के जिला उपाध्यक्ष ओर सिद्ध समाज विकास संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कुम्भाराम ज्याणी, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री ओमनाथ जाखड़ श्रवण नाथ सिद्ध, लिखमदेसर के पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिद्ध ने सूरज संकल्प का वायदा पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री का उद्घाटन अवसर पर आभार प्रकट किया ।

कार्यक्रम में गूंजे महेन्द्र कपूर के नगमें

mahendra-kapur-300x186 आज के प्रमुख समाचार 27-9-18 गुरुवार
बीकानेर। मदरूप साहित्य एवं संगीत कला संस्था की ओर से बुधवार की रात आनंद निकेतन में आयोजित ‘एक शाम महेन्द्र कपूर के नाम कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने सुरीली आवाज में महेन्द्र कपूर के गाये गीतों की प्रस्तुतियां दी।
सरस्व्ती वंदना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि महेन्द्र कपूर हिन्दी संगीत जगत की शान थे और उनके गीत आज भी लोकप्रिय है।
कार्यक्रम में गोपीका सोनी, सानू कच्छावा,दिलजीत सिंह,एम रफीक कादरी समेत अनेक गायक कलाकारों ने महेंद्र कपूर के गाये फिल्मी नगमों की प्रस्तुतियां दी।
इस गीतों भरी शाम में विशिष्ट अतिथि शहर भाजपा जिला मंत्री अनिल पाहुजा, भाजपा नेेेता राजेन्द्र बडग़ुर्जर, विक्की सैनी, रामदेव अग्रवाल, विजय शंकर गहलोत तथा पीसी टाक भी अतिथि के रूप में शामिल थे।

सड़क सुरक्षा के संबंध में संभाग स्तरीय कार्यक्रम 28 सितम्बर को बीकानेर में 
बीकानेर,27 सितम्बर। राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 28 सितम्बर को सुबह दस बजे से अपरान्ह पांच बजे तक स्थानीय राज मंदिर पैलेस रानी बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के पुलिस,परिवहन,सार्वजनिक निर्माण विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, आरएसआरडीसी,नगर निगम,नगर परिषद एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय विशेषज्ञ जयपुर के एस.एस.सिंघवी,तेजपाल सिंह,डाॅ.एलएन पाण्डे, अश्वनी बग्गा एवं महेश शर्मा व्याख्यान देंगे।
—–
मेहंदी मांडणा व चित्रांकन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश
मुख्य समारोह आज
बीकानेर, 27 सितम्बर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के तहत  जन चेतना कार्यक्रम का समापन व मुख्य समारोह शुक्रवार को जय नारायण व्यास काॅलोनी के  आर.एस.वी. विद्यालय में होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे। समारोह में संदर्भ व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता पर विशेष जानकारी दी जाएगी। समारोह के तहत स्वच्छता रैली निकाली जाएगी तथा सामूहिक श्रमदान, विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत  पूर्व प्रचार के तहत गुरुवार को जय नारायण व्यास काॅलोनी स्थित आर.एस.वी. विद्यालय में बालिकाओं ने मेहंदी मांडणा व चित्रांकन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बालिकाओं की खेलकूद में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
—–
चैथे व अंतिम चरण में 20 ग्राम पंचायतों में लगेगी “बेटी पंचायतें”
डॉटर्स आर प्रिशियस संवाद के साथ डेप रक्षक देंगे पोषण की जानकारी
बीकानेर,27 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को “बेटी पंचायत” के चैथे और अंतिम चरण में शेष रही 20 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से बेटी बचाओ का सन्देश दिया जाएगा। सितम्बर माह में पहले 3 चरणों में 269 ग्राम पंचायतों पर बेटी पंचायतों का आयोजन कर कुल 27,000 से ज्यादा ग्रामीणों से संवाद किया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव तृतीय के तहत ग्राम पंचायतों में पॉवर पाईन्ट प्रस्तुतिकरण तथा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध मजबूत संदेश दिया जाएगा। विभाग द्वारा प्रशिक्षित ‘डेप रक्षक’ यानिकी डॉटर्स आर प्रिशियस रक्षक प्रातः 11 बजे से 5 बजे के बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केन्द्रों व अन्य सुलभ स्थानों पर पहुँचकर बेटी बचाओ का शोध आधारित संवाद आयोजित करेंगे।
—–
बीकानेर को स्वर्णिम सफलता दिलाने पर नेहल का सम्मान
बीकानेर,27 सितम्ब। जोधपुर में हाल ही में आयोजित स्टेट स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता की व्यक्तिगत  स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली नेहल सकसेना का आर्मी कैंट एरिया में शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। नेहल ने इस प्रतियोगिता में 22 साल बाद बीकानेर को स्वर्णिम सफलता दिलवाई है।
साथ ही नेहल इस प्रतियोगिता की विजेता टीम की कैप्टन भी थी। समारोह में विंग्स टेबल टेनिस अकैडमी के कोच ललित बीठू को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह समारोह सैनिक स्कूल चित्तोड़गढ़ के पूर्व छात्र रहे ऑफिसर की ओर से आयोजित किया गया।
        सम्मान समारोह में मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित ने नेहल को शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेहल ने प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि यदि हम कड़ी मेहनत करेंगे तो ऐसी सफलता निश्चित ही मिलेगी।
         समारोह में कर्नल महेन्द्र, कर्नल रतन मिढ़ा, कर्नल बीका, कैप्टन अश्विनी कुमार, अजयपाल सिंह भुल्लर, डीवाईएसपी  दीपचंद, वनविभाग के सीसीएफ हंसराज, अनिल एरी, डॉक्टर निशान्त, हनुवंत सिंह, लाधु सिंह, रणवीर सिंह शेखावत, भूपेन्द्र सिंह जियानी, सुनील गुप्ता आदि ने नेहल को सफलता पर बधाई दी ।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!