×

बीकानेर में आज 7 दिसंबर 2019 शनिवार

haldiram heart Hospital pbm bikaner

मेडिकल कॉलेज में सीटीवीएस सर्जरी की नियमित शुरूआत आज से

स्‍थान –  हल्‍दीराम हार्ट होस्‍पीटल।

बीकानेर, (समाचार सेवा) पीबीएम अस्‍पताल परिसर स्थित हल्‍दीराम हार्ड होस्‍पीटल में नियमित सीटीवीएस सर्जरी का शुभारम्भ शनिवार 7 दिसम्बर से किया जा रहा है। इस अवसर पर दिल के छेद तथा हार्ट के वाल्ब बदलने (ओपन हार्ट सर्जरी) की सर्जरी की जायेगी।

सीटीवीएस सर्जरी के लिये एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्षसीटीवीएस सर्जरी डॉ. अनिल शर्मा अपनी टीम के साथ शनिवार 7 दिसंबर को बीकानेर में रहेंगे।

सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय महाविद्यालय प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से डॉ. जे.के. सुथार सहायक आचार्य सीटीवीएस सर्जन की नियमित नियुक्ति अक्टूबर में हो चुकी थी।

haldiram-heart-Hospital-pbm-bikaner-1 बीकानेर में आज 7 दिसंबर 2019 शनिवार

डॉ. सुथार भी कार्डियो वॅस्कूलर सेन्टर में कार्य प्रारम्भ कर चुके हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि  डायलेसिस के मरीजों को खून की नसों के फिस्टूला तथा जिनको खून की नसों में रूकावट के कारण हाथ एवं पैर कटवाने पड़ते थेउनकी सर्जरी का कार्य भी उक्त सेन्टर पर प्रारम्भ कर दी गई हैजिससे अब मरीजों को बीकानेर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

डॉ. सुथार भी कार्डियो वॅस्कूलर सेन्टर में कार्य प्रारम्भ कर चुके हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि  डायलेसिस के मरीजों को खून की नसों के फिस्टूला तथा जिनको खून की नसों में रूकावट के कारण हाथ एवं पैर कटवाने पड़ते थेउनकी सर्जरी का कार्य भी उक्त सेन्टर पर प्रारम्भ कर दी गई हैजिससे अब मरीजों को बीकानेर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

डॉ. सुथार भी कार्डियो वॅस्कूलर सेन्टर में कार्य प्रारम्भ कर चुके हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि  डायलेसिस के मरीजों को खून की नसों के फिस्टूला तथा जिनको खून की नसों में रूकावट के कारण हाथ एवं पैर कटवाने पड़ते थेउनकी सर्जरी का कार्य भी उक्त सेन्टर पर प्रारम्भ कर दी गई हैजिससे अब मरीजों को बीकानेर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

डॉ. सुथार भी कार्डियो वॅस्कूलर सेन्टर में कार्य प्रारम्भ कर चुके हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि  डायलेसिस के मरीजों को खून की नसों के फिस्टूला तथा जिनको खून की नसों में रूकावट के कारण हाथ एवं पैर कटवाने पड़ते थेउनकी सर्जरी का कार्य भी उक्त सेन्टर पर प्रारम्भ कर दी गई हैजिससे अब मरीजों को बीकानेर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!