धनीनाथ गिरीमठ पंच मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का सामूहिक पूजन आज
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट क्षेत्र स्थित धनीनाथ गिरीमठ पंच मंदिर प्रांगण में रविवार 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का सामूहिक पूजन अभिषेक अनुष्ठान आयोजित होगा। यह आयोजन भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा, दिव्य शिवशक्ति पीठ, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, विप्र महासभा की ओर से आयोजित किया जाएगा।
अनुष्ठान भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में होगा। इस आयोजन में हरिद्वार के स्वामी रागवानंद जी महाराज का सानिध्य रहेगा। पंडित योगेन्द्र ने बताया कि शनिवार को इन पार्थिव शिवलिंगों के महाअनुष्ठान के अन्तर्गत शनि प्रदोष पर दुग्ध धारा से अभिषेक व पूजन किया गया।
द्वादश पार्थिव शिवलिंगों का पूजन किया
इस अवसर पर स्वामी राघवानंद सरस्वती महाराज, देवेंद्र सारस्वत, नरेंद्र खत्री, प्रवीण दाधीच, विनोद सोनी, भवानी सेवग, मोहन लाल आचार्य, मोहन लाल सोनी, नरेंद्र खत्री, पं. नारायण शर्मा, गणेश शर्मा, शंकर लाल जोशी, प्रकाश शर्मा, शिवशंकर सेवग आदि ने द्वादश पार्थिव शिवलिंगों का पूजन किया। अनुष्ठान के दौरान हुए शिव सत्संग मोहनलाल सोनी, सरस्वती देवी, शकुंतला देवी, सोनू, पीयूष आदि ने भजन प्रस्तुत किए। साथ ही महिलाओं पुरुषों ने शिवलिंग निर्माण किया।
अनुष्ठान में सेवाए दी
अनुष्ठान में पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच, राकेश आसोपा, जुगल किशोर पुरोहित, भवानी पुजारी, शंकरलाल जोशी, आशीष दाधीच, मोहन लाल सोनी, चाँदरतन सोनी, प्रशांत शर्मा, पीयूष सोनी, रजत दाधीच, प्रवीण दाधीच, सरस्वती भार्गव, सरस्वती सोनी, संपत दायमा, सोनू, शंकुन्तला देवी सोनी आदि ने सेवाए दी।
Share this content: