×

सफल होने के लिए पढ़ाई के साथ खुद को समय देना भी है जरूरी – रैना शर्मा

To be successful, it is important to give time to yourself along with studies – Raina Sharma

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) सफल होने के लिए पढ़ाई के साथ खुद को समय देना भी है जरूरी – रैना शर्मा, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रैना शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि सफल होने के लिए पढ़ाई के साथ खुद को भी समय देना महत्वपूर्ण है।

रैना शर्मा मंगलवार को महर्षि दयानंद सरस्‍वती (लेडी एल्गिन) सरकारी बालिका विद्यालय में हुई कॅरियर हैकथॉन कार्यशाला को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई से संबंधित कार्यों को प्लानिंग के साथ प्रारंभ करें। बिना तैयारी और बिना प्लानिंग से निराशा हाथ लगती है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग और आईस्टार के सहयोग से रिमार्केबल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में हुई इस कॅरियर हैकथॉन कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के साथ ही बेहतर और स्मार्ट कॅरियर चयन के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में लेडी एल्गिन सरकारी बालिका विद्यालय के लगभग 6 सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी काउंसलर डॉ. प्राची गौड़ ने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के बारे में बताया इस अवसर पर मेंटर आईस्टार्ट जयवीर शेखावत, ध्वनि गौड़, यूट्यूबर हर्ष मल्होत्रा, सुमित ओचानी शामिल हुए। कार्यक्रम में  सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोडा,

शार्दुल स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष जोशी, मंजू बाला, शेर आलम खान, शालिनी मेहता, योगेश्वरी आचार्य, संदीप कुमार राय समेत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!