×

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर हुई मौत

four people died on the spot in a road accident

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में अरजनसर के पस नेशनल हाईवे-62 पर मंगलवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

मृतकों में महाजन के ही पास के गांव शेरपुरा के निवासी 19 वर्षीय रामस्‍वरूप मेघवाल पुत्र रामेश्‍वर लाल, 35 वर्षीय कानाराम मेघवाल पुत्र मनीराम तथा 50 वर्षीय बीरबलराम पुत्र मूलाराम शामिल हैं।

तीनों अरजनसर से बाइक की सर्विस करवाकर अपने गांव शेरपुरा लौट रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक ट्रेलर व ट्रैक्‍टर ट्राली में टक्‍ककर हो गई थी। इस दुर्घटना के दौरान अनियंत्रित हुए ट्रेलर ने सड़क से गुजर रही बाइक जिस पर तीनों लोग सवार थे अपनी चपेट में ले लिया और बाइक सहित ट्रेलर उनको घसीटते हुए सौ मीटर आगे तक ले गया।

तीनों लोग बाइक सहित मिट्टी में धंस गए। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी से गड्‌ढा खोदकर तीनों शवों को निकाला। पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्‍त ट्रेलर बीकानेर की तरफ से टाइल्स भरकर सूरतगढ़ की ओर जा रहा था। जबकि दूसरी ओर से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अरजनसर से आ रही थी।

सड़क हादसे में आईजीएनपी के जेईएन की मौत

IGNP’s JEN dies in road accident

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर शहर से लगभग 70 किमी दूर लूणकरनसर इलाके में मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे हुई सड़क दुर्घटना में इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) के एक कनिष्‍ठ अभियंता (जेईएन) राजेश दर्जी की मौत हो गई।

मृतक राजेश बाइक पर अपने भाई विमलेश दर्जी के साथ था। पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्‍कर मार दी। पुलिस ने टक्‍कर के बाद ट्रक को जब्त कर लिया है। दुर्घटना में दोनों भाई घायल हो गए।

राहगीरों द्वारा दोनों भाईयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाये जाने पर डॉक्‍टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। घायल विमलेश का इलाज शुरू कर दिया गया। घायल विमलेश तहसील कार्यालय में ही ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है।

 

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!