×

डूंगर कॉलेज में तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी प्रिजमेटिक 2 नवंबर से

Three-day photo exhibition Prismatic from November 2 in Dungar College.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)डूंगर कॉलेज में तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी प्रिजमेटिक 2 नवंबर से, डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के छायाचित्रों की प्रदर्शनी प्रिजमेटिक का 2 से 4 नवम्बर तक आयोजित होगी।

कथागो संस्था के तत्वावधान में डूंगर कॉलेज की अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला एवं चित्रकला विभाग संयुक्त प्रयासों से आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में राजस्थान की कला एवं संस्कृति को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रदर्शनी में राज्‍य की कला, संस्कृति, वेशभूषा, परम्पराओं के अलावा यहां की विषमताओं और जीने के संघर्ष को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही राजस्थान के वन्य जीव प्रबन्धन का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ बीएसएफ बीकानेर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवं अम्बिका राठौड़ करेंगे। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विजयश्री विशिष्ठ अतिथि होंगी।

डॉ. सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी के चित्रों के माध्यम से युवाओं को राजस्थान की विशेषताओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

आयोजन सचिव डॉ. अविनाश जोधा ने बताया कि डॉ. राजेन्द्र पुरोहित को प्रदर्शनी समन्वयक तथा डॉ. सोनू शिवा एवं डॉ. नरेन्द्र कुमार को संयोजक निुयक्त किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!