×

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन 1 फरवरी से

RNB Global University Bikaner

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ का आयोजन

बीकानेर, (samacharseva.in)। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा आगामी 1, 2 और 3 फरवरी को तीसरे सेठ जगन्नाथ बजाज मेमोरियल आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी नेशनल मूट कोर्ट कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है।

कंपटीशन का उद्घाटन शनिवार 1 फरवरी को सुबह 10 बजे किया जाएगा। जबकि पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार 3 फरवरी को किया जाएगा। बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए समस्त व्यवस्थाएं विश्वविद्यालय द्वारा की गई है। इस मूट कोर्ट कम्पटीशन में पूरे भारत से कई विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना है।

इनमें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जुडिसियल अकैडमी गुवाहाटी (असम), राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (पंजाब), गुरु गोविंदसिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (नई दिल्ली), सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (गया), चंडीगढ़ यूनिवर्सिटीए (चंडीगढ़), बियानी कॉलेज (जयपुर), सिंबायोसिस लॉ कॉलेज (पुणे), इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी (देहरादून) सवीथा स्कूल ऑफ़ लॉ सवीथा यूनिवर्सिटी (चेन्नई), सिंबायोसिस लॉ स्कूल (हैदराबाद), जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटीए (जोधपुर), एक्राइस्ट यूनिवर्सिटी (बेंगलुरू), सस्त्र यूनिवर्सिटी (थंजावुर), ठाकुर रामनारायण कॉलेज ऑफ लॉ दहिसर (मुंबई), राजस्थान कॉलेज ऑफ लॉ एकानोरिया कॉलेज केंपस (जयपुर), पंजाब यूनिवर्सिटी (चंडीगढ़), जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (जयपुर) की टीमों द्वारा भाग लिया जाएगा।

प्रतियोगिता में जज की भूमिका कई अवकाश प्राप्त तथा वर्तमान न्यायधीश और विधि के विख्यात विद्वानों द्वारा निभाई जाएगी। पूर्व में भी इसी तरह के राष्ट्रीय मूट कोर्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कई राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के साथ में अन्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के छात्र.छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया था।

विजेता टीम को मिलेंगे 21 हजार

इस प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम को ₹ 21 हजार व उपविजेता टीम को ₹ 11 हजार का नकद ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल प्रस्तुत करने वाली टीम को ₹ 5100 बेस्ट रिसर्च का कार्य करने वाले प्रतिभागी को ₹ 2100  तथा सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुने जाने वाले विद्यार्थी को ₹ 2100 का नगद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ साथ विजेताओं को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

मूट प्रॉब्लम का विषय खान तथा खनिज

इस बार इस मूट कोर्ट कंपटीशन में मूट प्रॉब्लम का विषय खान तथा खनिज-(विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 पर आधारित है। देशभर के विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा में अपने शोध तथा तर्क करने की क्षमता का प्रस्तुतीकरण करेंगे।

पहले पजांब की टीम बनी थी विजेता

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा आयोजित पिछले मूट कोर्ट कम्पटीशन में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब की टीम विजेता रही। गत प्रतियोगिता में राजकीय विधि महाविद्यालय एर्नाकुलम केरल की टीम को उपविजेता घोषित किया गया था। पूर्व में स्कूल ऑफ लॉ द्वारा मॉक यूनाइटेड नेशन सेशन एमॉक पार्लियामेंट, राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालयों का भ्रमण तथा स्थानीय जिला न्यायालय का भ्रमण आदि भी करवाया गया।

विद्यार्थियों में हो आवश्यक कौशल का विकास

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहते हैं ताकि विद्यार्थियों में आवश्यक कौशल का विकास हो सके।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!