×

कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में तीन दिवसीय किसान मेला मंगलवार से

Three day farmers fair from Tuesday at Agricultural University Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के विद्या मंडप के पास स्थित परिसर में मंगलवार 25 अप्रेल 2025 से किसान मेला प्रारंभ होगा। मेले में किसानों को खेती की आधुनिकतम तकनीक, प्रौद्योगिकी और नवाचारों से जोड़ने, खेती से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की जानकारी दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मेले में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुन्झनू व जैसलमेर के किसान शामिल होंगे। मेले की थीम सुनियोजित खेती- संपन्न किसान रखी गई है। प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा करेंगे। कृषि विकास से जुड़ी विभिन्न प्रदर्शनियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी।

विश्वविद्यालय की अनुसंधान इकाई द्वारा किसानों को कृषि अनुसंधान केंद्र बीकानेर का भ्रमण करवा वहां हो रहे अनुसंधानों से अवगत करवाया जाएगा। मेले के पहले दिन फल सब्जी, दूसरे दिन पुष्प और तीसरे दिन पशुधन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बाजार आधारित व्यंजन और परिरक्षित खाद्य पदार्थ तथा कशीदाकारी के तहत महिला वर्ग के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!