तीन शातिर चोर सोहेल, शोएब खान व शोफिन राजा गिरफ्तार
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना पुलिस ने नकबजनी की एक वारदात का 12 घंटो में खुलासा करने का दावा करते हुए तीन युवा आरोपियों सोहेल, शोएब खान व शोफिन राजा को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस वारदात में शामिल एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है।
पुलिस ने इन चोरों के पास से 2 लाख 30 हजार रुपये के गहने व नगदी रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों ने रविवार 15 सितंबर की रात को बांदरा बास में हरिजन बस्ती निवासी विनोद चांगरा के घर चोरी की थी। इस माममले की तफ्तीश एएसआई जिल्लें सिंह को सुपुर्द की गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर पहले चारों संदिग्ध चोरों को हिरासत में लिया। बाद पूछताछ तीन शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया। चुराई सम्पति बरामद की।
गिरफ्तार शातिर चोर
चोरी के इस मामले में पुलिस ने वार्ड 10 के चोखुण्टी में नायकों का मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय सोहेल पुत्र अख्तर, धोबी तलाई मूल का हाल रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया रोड़ नं 1 निवासी 19 वर्षीय शोएब खान पुत्र ताहिर अली तथा भगवानपुरा में गली नं. 01 निवासी 19 वर्षीय शोफिन राजा पुत्र मुख्तयार को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक विधि से संघर्षरत किशोर को भी निरुद्ध किया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
नकबजनी की इस वादरात का खुलासा कर चोरों को पकड़ने वाली टीम में कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा, एएसआई जिल्लें सिंह, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, प्रवीण, कांस्टेबल सोनू शर्मा, श्रीराम व विजय शामिल रहे।
Share this content: