धोखाधड़ी के आरोप में ईरानी मूल के तीन नागरिक गिरफ्तार
टूरिस्ट वीजा खत्म होने के बाद भी फर्जी आधार कार्ड के जरिये रह रहे थे भारत में
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। धोखाधड़ी के आरोप में ईरानी मूल के तीन नागरिक गिरफ्तार, बीकानेर पुलिस ने नापासर थाना क्षेत्र में भारत के पुराने नोटों को चलाने के बहाने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से असली रुपये ठगने के आरोप में तीन ईरानी नागरिकों को बीकानेर में एक होटल से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार ईरानी नागरिको में 25 वर्षीय होशयार मोहम्मद नियां पुत्र हातम सरदस्त, 47 वर्षीय सलमान उर्फ शहराम पुत्र हमीर तथा 34 वर्षीय अहमद जिहाई बहले पुत्र मिर्जा मोहम्मद शामिल है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगश यादव ने इस मामले में रविवार को सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 फर्जी आधार कार्ड, विभिन्न एजेन्सियों के विजिटिंग कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट, भारतीय व विदेशी सिम कार्ड, मुद्रा एक्सचेंज कार्ड, उर्दू भाषा में लिखे कागजात तथा मादक पदार्थ सहित कुल 9 लाख 99 हजार 680 रुपये की भारत सहित विभिन्न देशों की करैंसी बरामद की है।
इनमें 01 लाख 13 हजार भारतीय रुपये, विदेशी करैंसी में 6 लाख 21 हजार 600 भारतीय रुपये मूल्य के 7770 अमेरिकन डॉलर, 56 हजार रुपये मूल्य के 700 यूरो, 6 हजार 130 रुपये मूल्य के 100 केनिडीयन डॉलर, 220 रुपये मूल्य के 11 ईरानी रियाल, 3हजार 200 रुपये मूल्य के 20 सउदी रियाल, 2 लाख रुपये मूल्य के यूएई के 1000 दिरम सहित ओमान व कोरिया की थोड़ी करैंसी शामिल है।
नापासर थाने का है मूल मामला
जिला पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि आरोपियों ने शुक्रवार 3 फरवरी को नापासर थाना क्षेत्र में बम्बलू-नौरंगदेसर मार्ग पर एक होटल संचालक हंसराज जाट को पुराने नोट दिखाकर उसके नए नोट धोखाधड़ी से हड़पकर उसको अपना शिकार बनाया था। वारदात के बाद आरोपी कार द्वारा नौरंगदेसर से निकलने के प्रयास में थे।
इसी दौरान जिला पुलिस, पुलिस थाना नापासर, नाल, गंगाशहर, नयाशहर, कोतवाली तथा डीएसटी टीम की मुस्तैदी के कारण पकड़ लिये गए। एसपी के अनुसार तीनों बदमाश रैकी कर योजनापूर्वक वारदात को अंजाम देते हैं। इनसे अन्य जिलों की वारदात खुलने की संभावना है।
विदेशी नागरिक हैं, अन्य एजेन्सियां भी करेंगी जांच
उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक होने के कारण अन्य एजेन्सिया भी आरोपियों की जांच करेंगी। आरोपी अलग अलग राज्यों में रुके थे। ऐसे में अन्य राज्यों की पुलिस से भी जांच में समन्वय किया जा रहा है।
यादव ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित बुढानिया के निर्देशन में आरपीएस शालिनी बजाज की अगुवाई में चार टीमों का गठन किया गया।
नापासर थानाधिकारी महेश कुमार सीला ने आरोपियों की संदिग्ध गाड़ी व तीनों संदिग्ध युवकों के बारे में डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की मदद से नाल थानाधिकारी सीआई विक्रम सिंह चारण से संपर्क किया। नाल थाना पुलिस ने तीनों युवकों को वाहन सहित दबोच लिया।
आरोपियों से जानकारी लेने के लिये नयाशहर थाने लाया गया।
नयाशहर थाने में भी मामला दर्ज
नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने भी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट, फारेनर एक्ट व आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी सीआई महेन्द्र दत्त को सौंपी गई।
आरोपियों से भारत में कब कब आने व वारदातों की जानकारिया ली जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे बीकानेर में वारदात करने की योजना बना रहे थे।
Share this content: