बीकानेर सेना भर्ती रैली-2022 में दौड़े हजारों युवा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर सेना भर्ती रैली-2022 में दौड़े हजारों युवा, रविवार-सोमवार की आधी रात से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के स्टेडियम में सेना की भर्ती रैली-2022 शुरू हुई।
पहले दिन रविवार-सोमवार की पूरी रात चली भर्ती प्रक्रिया में श्रीगंगानगर के 924, श्रीकरणपुर के 330, सादूलशहर के 453, पदमपुर के 383, अनूपगढ़ के 622, श्रीविजयनगर के 396, रावला के 221 तथा श्रीडूंगरगढ़ के 221 सहित कुल 3 हजार 558 युवाओं की भागीदारी होनी थी।
200 युवाओं को डॉक्यूमेंट पूरा नहीं होने के कारण रैली में शामिल नहीं किया गया। सोमवार 5 सितंबर को बीकानेर, हनुमानगढ व श्रीगंगानगर के 4128 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
रैली सोमवार 26 सितम्बर तक चलेगी।
अभ्यर्थियों को बीछवाल थाने के सामने कृषि महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है जबकि निकासी विश्वविद्यालय के स्टेडियम गेट से करवाई जा रही है। रैली के लिए में कुल 70 हजार 576 युवाओं की भागीदारी रहेगी।
पुलिस ने युवाओं से सेना भर्ती के लिये दलालों के संपर्क में नहीं आने को कहा है। साथ ही पुलिस ने कोचिंग संचालकों को भी हिदायत दी है कि वे रैली परिसर में ना आएं, ऐसे लोगों को देखते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Share this content: