×

गहने, रुपये और जरूरी दस्‍तावेज ले गया चोर

Thief took away jewelry, money and necessary documents

बीकानेर, (समाचार सेवा)गहने, रुपये और जरूरी दस्‍तावेज ले गया चोर, गजनेर क्षेत्र के मोखा खालसा गांव के एक मकान से अज्ञात चोर घर में रखे गहने, रुपयों सहित जरूरी कागजात भी चुरा ले गया।

मोख खालसा निवासी 25 वर्षीय सीताराम जाट पुत्र सुखराम ने पुलिस को बताया कि शनिवार 8 मई की रात को 10 बजे से रविवार की सुबह 5 बजे के बीच अज्ञात चोर उसके मकान में घुसा, चोर ने सोने चांदी के गहने, 72 हजार 500 रुपये नकद त‍था घर में रखे दस्‍तावेज चुरा लिये। एएसआई रूपाराम को मामले की जांच सौंप दी गई है।

घर में घुसकर विवाहिता से की बदजमीजी, पीटा

बीकानेर, (समाचार सेवा)लूणकरनसर थाना पुलिस ने एक महिला को उसके ही घर में घुसकर मारपीट करने व लज्‍जा भंग करने के आरोप में गांव उंचाईडा निवासी क्रष्‍णराम पुत्र परमाराम तथा कैलाश पुत्र शिवलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों क्रष्‍णराम व कैलाश ने उसके घर में घुसकर पीटा व लज्‍जा भंग की। सब इन्‍सपेक्‍टर बलवंत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

महिला को पीटा, देख लेने की धमकी दी

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोलायत थाना पुलिस ने गांव झझू में एक दलित महिला को पीटने जबरन उसकी लज्‍जा भंग करने तथा धमकी देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादिया ने रविवार की शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि झझू निवासी शौकत पुत्र बदलखां, अमरदीन पुत्र हसन खां, हाजी पुत्र हसन खां, रुकनदीन पुत्र शौकत अली, अहमद अली पुत्र हसन खां ने बुधवार 5 मई को शाम छह बजे उसको पीटा तथा मौके से भागने लगे।

आरोपियो ने उसे एलानिया देख लेने की धमकी भी दी। सीओ कोलायत महावीर प्रसाद मामले की जांच कर रहे हैं।

पति-पत्‍नी को पीटा, लज्‍जा भंग की

बीकानेर, (समाचार सेवा)महाजन भाना पुलिस ने एक विवाहिता की लज्‍जा भंग करने व विवाहिता व उसके पति को पीटने के आरोप में गुसाईंणा गांव निवासी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गुसार्इंणा निवासी 30 वर्षीय इन्‍द्र सिंह बावरी पुत्र रतनलाल ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रमेश पुत्र रतनलाल त‍था कैलाश पुत्र रमेश ने रविवार 9 मई को गांव गुसाईंणा में उसे व उसकी पत्‍नी की पिटाई की।

मामले की जांच एएसआई अनूप सिंह को सौंपी गई है।

लॉक डाउन में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पूरे प्रदेश में चलाये अभियान: सौरभ स्वामी  

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने स्काउट गाइड की ली बैठक

हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के स्टेट कमिश्नर (स्काउट) हैं सौरभ स्वामी

बीकानेर, (समाचार सेवा)माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के सदस्यों के साथ सोमवार दोपहर ज़ूम बैठक की। बैठक में संगठन के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने सौरभ स्वामी का स्वागत किया।

इसके बाद राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रिपुदमन सिंह ने कोरोना काल के दौरान चलाये जा रहे नवकिरण प्रोजेक्ट और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में मास्क वितरण, वैक्सीन के लिए जागरूकता, रंगोली से जागरूकता, पुलिस और अस्पताल प्रशासन का सहयोग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता, काढ़ा वितरण, घर घर जाकर सर्वे कार्य आदि किये जा रहे हैं।

सौरभ स्वामी ने कहा कि संगठन द्वारा किये जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग का मूल उद्देश्य एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बच्चे के मन में देश सेवा की भावना जागृत होती है। बैठक के दौरान सौरभ स्वामी ने वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के कार्य पर जोर देने के निर्देश दिए।

इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की भयंकर समस्या हो जाती है ऐसे में पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर पार्को और अन्य जगहों पर परिण्डे टाँगे जाएँ और नियमित रूप से पानी की व्यवस्था की जाए और पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था की जाये।

बैठक के दौरान उदयपुर सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, जयपुर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज त्रिवेदी, सवाईमाधोपुर संभाग प्रभारी भरतलाल प्रजापत, अजमेर संभाग प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत, कोटा संभाग प्रभारी दीपक यादव, सहायक प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप ईशरवाल, राज्य मुख्यालय आयुक्त जनसम्पर्क कुलदीप गोयल मौजूद थे।

बैठक के अंत में राज्य संगठन आयुक्त गाइड शवेता राज डोडिया ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!