×

हिन्दू त्योहारों को मनाने में अब कोई भी बाधा नहीं होगी बर्दाश्त : जेठानंद व्‍यास

There will no longer be any hindrance in celebrating Hindu festivals: Jethanand Vyas

बीकानेर, (samacharseva.in)। हिन्दू त्योहारों को मनाने में अब कोई भी बाधा नहीं होगी बर्दाश्त : जेठानंद व्‍यास, हिन्दू त्योहारों को मनाने में अब कोई भी बाधा नहीं होगी बर्दाश्त : जेठानंद, हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास ने कहा कि देश में हिन्दुओं के त्योहार मनाने को जानबूझकर षड्यंत्रपूर्वक रोका जा रहा है।

hindu-jagaran-manch-05-11-2020-300x154 हिन्दू त्योहारों को मनाने में अब कोई भी बाधा नहीं होगी बर्दाश्त : जेठानंद व्‍यास

अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। व्यास गुरुवार को पटाखों पर रोक लगाने के अध्यादेश के खिलाफ आयोजित जनता मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हिन्दु समाज के त्यौहारों पर कुछ तथाकथित लोगों द्वारा त्यौहारों मनाने से रोकने का षडयन्त्र चल रहा है।

इसमें होली पर पानी की बर्बादी का कह कर तिलक होली का आवाहन किया जाता है। छोटे-छोटे बच्चों से स्कूलों में शपथ दिला कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया जाता है। आखातीज पर पक्षियों के घायल होने के पतंगबाजी पर रोकने का प्रयास किया जाता है। अब वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के नाम पर दीपावली पर पटाखों के चलाने पर समयावधि निर्धारित की गई थी और अब इस वर्ष दीपावली पर पटाखे चलाने एंव विक्रय करने पर पूर्णत: रोक लगा दी गई  है।

5BKN-PH-1-300x103 हिन्दू त्योहारों को मनाने में अब कोई भी बाधा नहीं होगी बर्दाश्त : जेठानंद व्‍यास

व्यास का कहना है कि यह हिन्दु समाज के प्रति षडयन्त्र है और एक संवैधानिक सरकार द्वारा इन षडयन्त्रों में भागीदारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। व्यास ने कहा कि हिन्दु जागरण मंच इस षडयन्त्रों के विरूद्ध रोक लगाने की मांग करता की है और निवेदन करता है कि दिवाली के अवसर पर पटाखों के विक्रय एंव छोड़ने के लिए लाये गये अध्यादेश पर तुरन्त रोक लगाने का आदेश जारी करें ताकि हिन्दु समाज दीपावली विधिवत् मनाने का कार्य सम्पन्न कर सके।

प्रदर्शन में हिन्दु जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास सहित विभाग संयोजक विनोद रावत, महानगर अध्यक्ष बजरंग तंवर, महानगर संयोजक अंकित भारद्वाज, महानगर उपाध्यक्ष सुनील कश्यप, पटाखा  एसोशिएशन के विरेन्द्र किराडू, भानू शर्मा मंच के अनिल पुरोहित, हरिसिंह भाटी महानगर मंत्री मुकेश भादाणी, ओमप्रकाश,

जगवीर, दीपक कौडा, उमाशंकर, दीपक मोदी, प्रदीप सिंह रूपावत, रूपेश आहुजा, चुन्नीलाल कुम्हार, शिव गोयल, श्रीबल्‍लभ जोशी, श्रीमोहन जोशी, नन्द किशोर उपाध्याय, भजनलाल, सुभाष गहलोत, मोनू मोदी, रतननाथ, वासुदेव स्वामी, हिन्दु युवावाहिनी के अरूण सिंह, रोनी मेहरा आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे आदि कई सदस्य उपस्थित थे।

महाराष्‍ट्र सरकार के खिलाफ लगे नारे

हिन्दू जागरण मंच के जनता मार्च में लव जिहाद तथा महाराष्‍ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये गए। प्रदर्शनकारियों ने निकिता तोमर की क्रूर हत्या के हत्यारों को फांसी दने की मांग की। साथ ही महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा हिन्दुओं के प्रति भेदभाव पूर्ण व्यवहार ककरने व पत्रकार अर्नब गोस्वामी को झूठे केस में फंसा कर गिरफ्तार किया जाने पर भी रोष जताया गया। हिन्दु जागरण मंच ने गोस्वामी को तुरंत रिहा करने की मांग की।

कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हिन्दु जागरण मंच का जनता मार्च रतन बिहारी पार्क से पब्लिक पार्क तक निकाला गया। इस दौरान मंच ने विभिन्न मांगों का अपना राष्‍ट्रपति व राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बीकानेर कलक्टर को सौंपा। इससे पूर्व रतनबिहारी पार्क में हिन्दु जागरण के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए और रैली के रूप में जनता मार्च निकाला गया। जो पब्लिक पार्क पहुंचा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!