स्कूलों की सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं का होगा सर्वे- नम्रता वृष्णि
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्कूलों की सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं का होगा सर्वे– नम्रता वृष्णि, मिशन सुरक्षित स्कूल के तहत जिले के समस्त राजकीय स्कूलों और इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए नवाचार के रूप में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की स्कूलों की सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं का सर्वे किया जाएगा।
इसके तहत स्कूल भवनों और उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित कार्य संबंधित विभाग के माध्यम से करवाए जाएंगे। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि मिशन के तहत सर्वे संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा राजस्व विभाग के कार्मिकों के माध्यम से करवाया जाएगा।
नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र की स्कूलों का एक सप्ताह में भौतिक सत्यापन करके निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिला स्तर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत प्रकोष्ठ) ऋतुराज महला प्रभारी अधिकारी होंगी।
निरीक्षण के दौरान स्कूल में संचालित कक्षाएं, विद्यालय की स्थिति, कमरों की संख्या, विद्यार्थियों की संख्या, चारदीवारी, मुख्य दरवाजा, विद्युत, जल कनेक्शन संबंधित जानकारी, शौचालय की संख्या सहित अन्य आवश्यक जानकारी ली जाएगी।
Share this content: