×

कांग्रेस राज में ऐसी अप्रिय स्थितियां नही थीं जैसी आज हैं- नितिन वत्सस 

There were no such unpleasant situations during the Congress rule as there are today- Nitin Vatsas

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर के संगठन महासचिव नितिन वत्सस बीकानेर शहर के वर्तमान आपदा प्रबंधन, सफाई व्‍यवस्‍था को लेकर काफी परेशान हैं।

वत्‍सस का दावा है कि बीकानेर में जो स्थितियां आज हैं ऐसी ऐसी अप्रिय स्थितियां कांग्रेस के राज में कभी नही आई। शहर कांग्रेस के संगठन महासचिव वत्‍सस के अनुसार बीकानेर की जनता का अब भगवान ही मालिक है। क्‍योंति जनप्रतिनिधि नाकारा है और जिला प्रशासन बेलगाम।

वत्‍सस का पहला उदाहरण

शहर कांग्रेस संगठन महासचिव बताते हैं, बारिश से सूर सागर की दीवार ढही तो बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी सीधे कलेक्टर से वार्ता करने पहुंच गई। जबकि बस्तियां और परिवार बारिश के पानी में डूबे पड़े रहे उनकी सुध नहीं ली।

वत्‍सस ने सवाल उठाया क्या सिद्धी कुमारी विधायक सिर्फ राजपरिवार की संपतियो की रक्षा करने के लिए बनी है।

दूसरा उदाहरण

नितिन बताते हैं, बीकानेर की प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कंवर भी सूर सागर के अलावा कहीं सक्रिय नहीं दिखी। उनका भी पता नहीं चल रहा कि वे बीकानेर नगर निगम की महापौर है या राजपरिवार निगम की।

महापौर भी राजपरिवार के वैभव के आगे पानी का जायजा लेने पहुंची और अधिकारियों को निर्देश देती ही दिखी।

तीसरा उदाहरण

प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शहर की बिगड़ी हालात पर अधिकारियों को फटकार लगाई। इस पर कलेक्टर भी तुरंत सड़को को ठीक करने के कार्यों की स्वीकृति जारी कर दी। काम शुरू हुआ तो कहां कलेक्‍टर के ही घर के आगे की सड़क का।

जबकि सर्किट हाउस की तरफ के मोड़ की सड़क दुरस्‍त करनी जरूरी है क्‍योंकि यहां रोजाना हजारों यात्री निकलते हैं। अफसोस अधिकारी और ठेकादार बस कलेक्टर को खुश करने में लगे हैं।

ये दो हद है

वत्‍सस के अनुसार केंद्रीय कानून मंत्री और चार बार से सांसद अर्जुनराम मेघवाल के खुद के गांव के लोग जल निकासी की समस्या को लेकर 15  दिन से ज्यादा धरने पर रहे। ऐसे में नाकारा जनप्रति निधि और लापरवाह प्रशासन के चलते बीकानेर की जनता का भला अब ऊपरवाला ही कर सकता  है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!