Bikaner Education
Featured
annual festival, Dayanand Public School, Director of Education Department, Ekta Avellia, Engineer Bharat Kumar Tholia, Maharaja Ganga Singh University, Mukta Rajvanshi, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharon me bikaner, samacharseva.in, Shrey Mohta, Vice Chancellor
Neeraj Joshi
0 Comments
बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने के मामले में ना हो किसी तरह का समझौता – कुलपति
डीपीएस के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणिया ने शिक्षकों व अभिभावकों से आव्हान किया कि वे बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करें।

कुलपति प्रो. बिजारणिया सोमवार को स्थानीय दयानंद पब्लिक स्कूल (डीपीएस) अंग्रेजी माध्यम के अमर रंगमंच पर आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे देश के कल का भविष्य हैं। कुलपति ने स्कूल के छात्रों के गजब के पूर्वाभ्यास के साथ पेश किए गए भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक देवलता ने बच्चों में मानवीय मूल्यों तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने की बात कही।

शाला के प्रधान व कार्यक्रम अध्यक्ष इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता। शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से आज स्कूल इस मुकाम तक पहुंचा है। उन्होंने नन्हें बालकों की सांस्कृतिक गतिविधियों की अर्जित उपलब्धियों के बारे में बताया। प्राचार्य विश्वजीत गौड़ ने अपने प्रगति प्रतिवेदन में विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति भागीरथ सिंह बिजारणिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
