×

सेवा में होती है समर्पण की भावना : यशपाल आहुजा

There is a sense of dedication in service: Yashpal Ahuja

बीकानेर, (समाचारसेवा)। सेवा में होती है समर्पण की भावना  : यशपाल आहुजा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलसचिव यशपाल आहूजा ने छात्राओं को सोशल स्किल सीखने के लिये पूर्ण सम्पर्ण भाव से जुटने का आव्हान किया।

कुलसचिव शुक्रवार को जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्‍ट्री सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सेवा में समर्पण की भावना होती है। शिविर के माध्यम से छात्राओं को सोशल स्किल को सिखने का मौका मिलता हैं और इसके लिए पूर्ण सम्पर्ण होना जरुरी है।

विशिष्ट अतिथि उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने कहा की कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि एनएसएस के शिविर व्यक्तित्व को बढ़ने में सहायक होते हैं।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।

छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं नवकार मंत्र के बाद अतिथियों के स्वागत किया गया। समारोह में जैन पाठशाला सभा एवं समिति के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संध्या सक्सेना,

एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रीति मोहता, डॉ. राजेंद्र जोशी, एनएसएस प्रभारी विशाल सोलंकी, महाविद्यालय के पूर्व छात्रा अध्यक्ष बिशु जैन, विमला ढाका ने भी विचार रखे।

सञ्चालन डॉ धनपत जैन ने किया।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!