युवती ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर उडाये 3.5 लाख रुपये
बीकानेर, (समाचार सेवा)। युवती ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर उडाये 3.5 लाख रुपये, सदर थाना पुलिस ने चैक पर फर्जी हस्ताक्षर कर साढे तीन लाख रुपये निकाल लेने के आरोप में बीकानेर में पवनपुरी निवासी एक युवती नीलम अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हनुमानगढ में पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक पुलिस व चूरू मूल के हाल बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के सामने के निवासी 59 वर्षीय अस्त अली खां पुत्र अलीम खां ने पुलिस को बताया कि बीकानेर में सूदर्शना नगर मूल की हाल पवनपुरी इलाके में गांधी कॉलोनी में रिलायंस फ्रेश के पास किराये के मकान टोडा निवास की निवासी लगभग 35 वर्षीय नीलम अग्रवाल पुत्री जेडी अग्रवाल ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर इस वर्ष 23 से 25 मार्च के बीच उसके एसबीआई पब्लिक पार्क बैं के उसके खातों से कुल 3 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिये हैं।
पुलिसकर्मी बेगराज मीणा को मामले की जांच दी गई है।
उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]
सात राज बटालियन के चार सौ कैडेट्स आमजन को सिखाएंगे ’कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर’
’जिला कलक्टर ने कैप पहनाई और बैज लगाया, श्कोरोना वारियर्सश् के रूप में करेंगे काम’
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सात राज बटालियन के लगभग चार सौ कैडेट्स को जिला प्रशासन की ओर से श्कोरोना वारियर्सश् के रूप में मनोनीत किया गया है। यह कैडेट्स शहर भर में आमजन को श्कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियरश् के लिए प्रेरित करेंगे।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को इन कैडेट्स को कैप पहनाई तथा बैज लगाया तथा कहा कि सभी कैडेट्स पूर्व की भांति जीवन रक्षा के पुनीत उद्देश्य के साथ आमजन के बीच जाएं और उन्हें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा कोरोना से बचाव के प्रति प्रेरित करने का काम करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जागरूक रहना तथा कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना बेहद जरूरी है। जिला प्रशासन की जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों द्वारा लगातार सख्ती बरती रहा है।
इसके बावजूद आमजन को जागरूक करने के लिए आईईसी की गतिविधियों का भी सतत आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड तथा सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि भी श्कोरोना वारियर्सश् के रूप में काम करेंगे और आमजन को प्रेरित करेंगे।
नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने पूर्व में कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी प्रभावी सेवाएं दी थी। सभी एक बार फिर पूर्ण मनोयोग के साथ जुटें और जन-जन तक कोरोना से बचाव का संदेश पहुंचाने का प्रयास करें।
जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जागरूकता अभियान की बदौलत पूर्व में भी कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश पाया गया था। एक बार फिर जागरूकता अभियान को जन-जन का अभियान बनाया जाएगा।
सात राज बटालियन के सूबेदार जी.बी. भाई ने कहा कि सभी कैडेट्स बुधवार से अलग-अलग क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करेंगे तथा कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों को श्टोकेंगेश्। इस दौरान जिला कलेक्टर ने एनसीसी कैडेट और सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों को बैज लगाए और कैप पहनाई।
——
’एसडीएम ने की औचक कार्यवाही’
’जिम सीज, ढाई हजार जुर्माना भी लगाया’
बीकानेर, (समाचार सेवा)। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने औचक कार्यवाही करते हुए मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में संचालित जिम को आगामी आदेशों तक सीज किया है और ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान में जिम के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गाइडलाइन की पालना के लिए औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परफेक्ट फिटनेस सेंटर खुली पाई गई। इस आगामी आदेशों तक सीज करते हुए ढाई हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
……
आजादी का अमृत महोत्सव’
’स्वतन्त्रता संग्राम और हमारे युवा’ विषयक संगोष्ठी आयोजित’
’सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुधवार को’
बीकानेर, (समाचार सेवा)। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में जलियांवाला बाग दिवस के अवसर पर मंगलवार को श्स्वतंत्रता संग्राम और हमारे युवाश् विषय पर राज्य स्तरीय सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
वहीं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। जिला स्तर पर राजीव गांधी सूचना केंद्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष, डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ जी.पी. सिंह एम एस कॉलेज प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित हुए।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 150वी जयंती वर्ष तथा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर श्सर्व समाज की भूमिका शांतिपूर्ण प्रदेश के लिएश् विषय पर सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
——-
’पांच और ई-मित्र केंद्र 15 दिनों के लिए निलंबित, एक-एक हजार का जुर्माना भी लगाया’
बीकानेर,13 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण शिविरों में अनुपस्थित रहने एवं आदेशों की अवहेलना के दोषी पाए जाने के कारण पांच और ई मित्र केंद्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित करने के साथ एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सोमवार को भी पांच ई मित्र केंद्रों के विरुद्ध ऐसी ही कार्यवाही की गई थी।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सँयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में ढिलाई को गम्भीरता से लिया गया और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई। इसके तहत राकेश कुमार गहलोत, मोहम्मद सलीम, नारायण प्रसाद परिहार, स्वामी ई मित्र, बरकत अली के ईमित्र केंद्रों को निलंबित किया गया है तथा जुर्माना लगाया गया है।
साथ ही भविष्य में नियमानुसार कार्य करने के लिए भी पाबंद भी किया गया है।
Share this content: