×

जो समाज अपने होनहार विधार्थियों को तराशता है, वह बढ़ता है आगे – गजानंद सेवग

The society which carves out its promising students, progresses ahead - Gajanand Sevag

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)जो समाज अपने होनहार विधार्थियों को तराशता है, वह बढ़ता है आगे-गजानंद सेवग, शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को बीकानेर के शिव शक्ति सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार में आयोजित किया गया

कार्यक्रम में कक्षा 8 और उस से ऊपर महाविद्यालय या विशेष विषय में स्नातक वर्ग के बालक बालिकाओं और विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समग्र शिक्षा अभियान के जिला अधिकारी गजानद सेवग ने कहा की  जो समाज अपने होनहार विधार्थियों और शोधार्थियों को तराशना जानता हैं, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

विशिष्ट अतिथि बीकानेर उतर मंडल रेलवे के उच्चाधिकारी निर्मल कुमार शर्मा ने कहा की पढ़ा लिखा व्यक्ति अपने आस पास के वातावरण को प्रभावित करता है।अध्यक्षता करते हुए राजस्थान प्रांतीय शकद्वीपीय महासभा के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदीप शर्मा ने कहा की महासभा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।

समाज सेवी आर के शर्मा में कहा की आज जिस तरह से समाज के बच्चे आगे आए है निश्चित रूप से ये सामाजिक बदलाव का बड़ा कारक है।समाज सेवी गोविंदराम पांडे, शिक्षाविद ज्ञानमल शर्मा, कर्मचारी नेता पुरूषोत्तम सेवक, महासभा के महासचिव संजय शर्मा, सूर्यप्रकास शर्मा ने भी विवचार रखे।

इस अवसर पर पार्षद दूलीचंद सेवग, पार्षद नितिन वत्सस, दुर्गादत्त भोजक, प्रहलाद दास सेवग, रविन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, गिरधर पंडित शर्मा, राजेश शर्मा, महेश कुमार भोजक, बनवारी लाल पांडे, जतिन शर्मा, धनश्याम, पुरूषोत्तम शर्मा, विजया शर्मा, सुधा शर्मा, सीमा शर्मा, सुभाष व पुखराज सहित अनेक गणमान्य बंधु उपस्थित थे।

महासभा द्वारा शतायु सम्मान के अन्तर्गत 91 वर्षीय गोविन्द राम पांडे का मंचस्थ अतिथियों ने माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!