बॉर्डर एरिया में गिरफ्तार तस्करों को राज्य पुलिस को सुपुर्द किया जाए- यादव
NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। बॉर्डर एरिया में गिरफ्तार तस्करों को राज्य पुलिस को सुपुर्द किया जाए- यादव, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने बार्डर एरिया में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरफ्तार तस्करों को तुरंत राज्य पुलिस को सौंपे जाने की बात कही।
यादव शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा के सूरजकुंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के दूसरे दिन के शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीएसएफ बार्डर एरिया में गिरफ्तार तस्करों को एनसीबी को सौंपती है।
उन्होंने मांग रखी कि गिरफ्तार तस्करों को तुरंत राज्य पुलिस को सौंपा जाना चाहिए ताकि क्षेत्रीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तुरंत कार्रवाई की जा सके। यादव ने राजस्थान के बॉर्डर एरिया में बढ़ रहे तस्करी के मामलों के मद्देनजर तुरंत कार्रवाई को अंजाम देने में आ रही समस्याओं के निराकरण पर ध्यान आकर्षित किया।
यादव ने कहा कि बॉर्डर एरिया में पाकिस्तान के क्षेत्र से ड्रोन आदि भारतीय सीमा में आ जाते हैं। कई बार गोलीबारी की घटनाएं भी हो जाती हैं। अवैध रूप से लोग सीमा पार कर आ जाते हैं। तस्करी, जासूसी एवं अवैध गतिविधियों की इंटेलीजेंस के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त होती रहती हैं।
चूंकि सीमा सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय गृह एवं रक्षा मंत्रालय के अधीन है, ऐसे में आवश्यकता है कि यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएं। चिंतन शिविर में राजस्थान से गृह सचिव भानु प्रकाश अटरू और एडीजी (क्राइम) रवि प्रकाश मेरहडा ने हिस्सा लिया।
Share this content: