×

वंचित, पीड़ित की सेवा करना ही एक विधि पेशे का वास्तविक ध्येय : एडवोकेट  कमलनारायण पुरोहित

The real goal of a legal profession is to serve the deprived, the victim Advocate Kamalnarayan Purohit

बीकानेर, (समाचारसेवा)। वंचित, पीड़ित की सेवा करना ही एक विधि पेशे का वास्तविक ध्येय : एडवोकेट कमलनारायण पुरोहित, बार एसोशिएशन बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट कमलनारायएा पुरोहित ने कहा कि विधि पेशे का वास्तविक ध्येय वंचित, पीडित की सेवा करना ही होता है।

उन्होंने कहा कि विधि के विद्यार्थी कॉलेज समय में राष्‍ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सेवा के इस काम का पहले से ही प्रशिक्षण प्राप्त कर लेते हैं।

एडवोकेट पुरोहित मंगलवार को रामपुरिया विधि महाविद्यालय की राष्‍ट्रीय सेवा योजना के घड़सीसर गांव में आयोजित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विधि का विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान राष्‍ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सेवा कार्य को यदि सच्ची लगन और निष्ठा से करता है तो निश्चित रूप से जब वह विधि व्यवसाय के लिए न्यायालय क्षेत्र में आएगा तो उसको इन कार्यो से पर्याप्त सहायता मिलेगी।

विशिष्ट अतिथि कॉलेज शिक्षा बीकानेर में सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे अपने हुनर, अपनी कार्यकुशलता के माध्यम से समाज को प्रेरित करने कार्य करे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने स्वयंसेवकों को गोद लिए गांव में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि रासेयो न सिर्फ एक योजना है बल्कि यह स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व निर्माण का एक अच्छा साधन है।

समारोह में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति कोचर, डॉ. शराफत अली, डॉ. रीतेश व्यास,  श्यामनारायण रंगा, डॉ. भरत जाजडा ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!