गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ रही है पेयजल की समस्या
विभाग के लिये मुसीबत बन रहे हैं अवैध जल कनेक्शन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही जिले में पेयजल समस्या भी बढ़ती जा रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का दावा है कि जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे के अंतराल में पेयजल की आपूर्ति सुचारू है। अनेक क्षेत्रों में अब भी पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं किए जाने की शिकायतें विभाग के पास पहुंच रही है।
विभाग के सामने पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास के में अवैध जल कनेक्शन भी बाधा बने हुए हैं। समय-समय पर ऐसे अवैध जल कनेक्शन हटाने के लिये अभियान चलाए गए मगर परिणाम सकारात्मक नहीं मिल पा रहे हैं। अनेक शिकायतें इस प्रकार की भी मिली हैं कि लोग पेयजल आपूर्ति की लाइनों में बूस्टर लगाकर पानी खींच रहे हैं। इससे भी अनेक क्षेत्रों में तय मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
यही कारण है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को गर्मी में अनेक स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। हालांकि विभाग की ओर से बूस्टर जब्ती की कार्रवाई भी समय-समय पर की जा रही है मगर इस समस्या का पूर्ण समाधान नहीं हो पा रहा है। आला अधिकारियों को निर्देश लगातार जारी किए जा रहे हैं जिनमें जिले के सभी पंप हाउस तथा नलकूपों सुचारू रूप से चालू रखने पर जोर दिया जा रहा है।
पाइप लाइन लिकेज की शिकायतों को भी तुरंत दूर करने को कहा गया है। पानी के अवैध कनेक्शन तुरंत काटने तथा बूस्टर जब्ती अभियान को तेज कर अधिक से अधिक अवैध जल कनेक्शन काटने तथा बूस्टर जब्त करने को कहा गया है।
मास्टर प्लान के अनुसार पूरे किए जा रहे हैं लक्ष्य
बीकानेर शहर में आगामी वर्षों की पेयजल की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये काम जारी है। बीकानेर शहर में मास्टर प्लान 2052 की पेयजल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वृहद शहरी परियोजना दो चरणों में स्वीकृत की गई है।
विभाग के दावे के अनुसार इस परियोजना के दोनों चरणों के काम प्रगति पर हैं। दो चरण की इस परियोजना के दोनों चरणों में लगभग आधे कार्य पूरे हो चुके हैं जिन पर कुल 170 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं।
जल जीवन मिशन के काम जारी
जिले में जल जीवन मिशन के तहत जिला खंड प्रथम व जिला खंड द्वितीय में कुल 220 गांवों में 53 हजार से अधिक जल कनेक्शन के कार्य किए जा चुके हैं। साथ ही परियोजना खंड बीकानेर में मिशन की पांच योजनाएं मंजूर हैं। इनमें चार योजनाओं के कार्य चालू हैं जबकि एक के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।
Share this content: