पांच सौं कमरों का होगा एसपी मेडिकल कॉलेज का नया हॉस्‍टल

The new hostel of SP Medical College will have five hundred rooms
The new hostel of SP Medical College will have five hundred rooms

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)पांच सौं कमरों का होगा मेडिकल कॉलेज का नया हॉस्‍टल, राज्‍य सरकार ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी) बीकानेर के नए पीजी हॉस्‍टल के लिये 59 करोड़ रुपये जारी किए हैं। नया पीजी हॉस्‍टल टिड्डी क्षेत्र की खाली भूमि पर बनाया जाना प्रस्‍तावित है।

इस नए हॉस्‍टल में 500 कमरे होंगे। इन कमरों में लेट-बाथ व किचन की सुविधा होगी। दैनिक भास्‍कर बीकानेर की रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज में बढ़ाई गई सीटों के अनुसार यदि आधारभूत सुविधाएं उपलब्‍ध नहीं होती हैं तो पीजी की बढ़ी सीटों पर मान्‍यता मिलना मुश्किल हो सकता है।

ऐसे में राज्‍य सरकार ने बीकानेर में रेजीडेंट डॉक्‍टरों के लिये नए पीजी हॉस्‍टल के निर्माण की अनुमति दी गई है। निर्माण कार्य जल्‍द शुरू किया जाएगा।रेजीडेंट डॉक्‍टर एसोसिएशन (आरडीए) के अध्‍यक्ष महिपाल नेहरा के अनुसार आरडीए पिछले पांच साल से हॉस्‍टल की मांग कर रहा है। अब नया हॉस्‍टल जल्‍द बनना ही चाहिये।

वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 325 रेजीडेंट डॉक्‍टर हैं। मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ने के साथ ही रेजीडेंट डॉक्‍टरों की भी संख्‍या बढ़ेगी।