बज्जू में नाबालिगा को बनाया हवस का शिकार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बज्जू में नाबालिगा को बनाया हवस का शिकार, बज्जू थाना पुलिस ने एक नाबालिगा को अपनी हवस का शिकार बनाये जाने पर डेरा गज्जेवाला में 8जीडब्ल्यूएम धिगणिया निवासी रामनारायण जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
परिवादी ने मंगलवार को दर्ज कराये मामले में बताया कि आरोपी रामनारायण जाट पुत्र रूपराम ने मंगलवार की शाम को रोही गज्जेवाला में उसकी नाबालिग पुत्री के साथ खोटा काम किया। थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-2 एन तथा पोक्सो एक्ट की धारा 5एस एल-6 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Share this content: