×

रानी बाजार स्थित परदेशियों की बगीची में आज होगा स्‍व. श्री दिनेश चंद्र सक्सेना का अंतिम संस्‍कार  

The last rites of late Shri Dinesh Chandra Saxena will be performed today in Pardeshi Ki Baghi situated in Rani Bazar

तीये की बैठक शुक्रवार शाम 5 से 6 बजे तक पत्रकार कॉलोनी स्थित निवास पर होगी

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक स्‍व. श्री दिनेश चंद्र सक्सेना पुत्र स्‍व. श्री विजय बहादुर सक्‍सेना का अंतिम संस्‍कार गुरुवार 22 अगस्‍त की शाम रानी बाजार स्थित परदेशियों की बगीची में होगा। रथ यात्रा गांधी नगर स्थित निवास स्‍थान 2-पत्रकार कॉलोनी से गुरुवार की शाम 5 बजे के लिये प्रस्‍थान करेगी। श्री दिनेश सक्‍सेना का बुधवार को निधन हो गया था। वे लगभग  68 वर्ष के थे।  

21BKN-PH-1-222x300 रानी बाजार स्थित परदेशियों की बगीची में आज होगा स्‍व. श्री दिनेश चंद्र सक्सेना का अंतिम संस्‍कार  
Former Joint Director of Public Relations Department Dinesh Chandra Saxena passed away

स्‍व. सक्‍सेना के पुत्र तपेश सक्‍सेना ने बताया कि तीये की बैठक शुक्रवार 23 अगस्‍त को शाम 5 से 6 बजे तक गांधी नगर स्थित निवास स्‍थान 2-पत्रकार कॉलोनी में होगी।

जानकारी में रहे कि श्री सक्सेना पिछले दो तीन-दिन से अस्वस्थ थे। बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री सक्सेना के निधन की खबर सुनते प्रशासनिक और मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई। पत्रकार कॉलोनी स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि पहुंच गए। श्री सक्सेना बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।

वे जनसंपर्क कार्यालय में विभिन्न पदों पर रहे। वहीं स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी। उनके निधन पर जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा,

पूर्व सहायक निदेशक अमर सिंह चौहान, विकास हर्ष, राजेंद्र भार्गव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, हनुमान चारण, राजेश सक्सेना, विक्रम जागरवाल, धीरज जोशी, हेमंत उज्ज्वल, रतन सिंह रघुवंशी, बृजमोहन आचार्य, श्रीमती उषा जोशी, नीरज जोशी सहित अनेक पत्रकार उनके आवास पहुंचे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!