Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, bharat samachar, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, Director of Center for Women Studies, Director of the Center for Women Studies, dr meghna sharma, dr. meghna sharma, mgsu, mgsu bikaner, Program coordinator Dr. Meghna Sharma, rajasthan news, rajasthan samachar, samachar seva, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
महिलाओं को दोयम दर्जा देने की सोच का पूरी तरह से नष्ट होना जरूरी : डॉ. मेघना शर्मा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिलाओं को दोयम दर्जा देने की सोच का पूरी तरह से नष्ट होना जरूरी : डॉ. मेघना शर्मा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर की प्रोफेसर डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि महिला को दोयम दर्जे से अब काफी हद तक मुक्ति मिली है किन्तु इस समस्या को समूल नष्ट किया जाना अब भी बाकी है।
डॉ. मेघना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्लोबल इंटेलेक्चुअल फोरम द्वारा रोहतक में आयोजित ‘वूमैन अचीवर्स अवार्ड-2022’ के उद्घाटन समारोह में ऑन लाइन माध्यम से अपने विचार रख रही थीं।
उन्होंने कहा कि दोयम दर्जे को मिटाने की दिशा में सतत कार्य करते रहना आवश्यक है ताकि इस समस्या को समूल नष्ट किया जा सके और एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।
समारोह में बीकानेर से डॉ. मेघना शर्मा सहित राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र से भी विभूतियों को चेंज मेकर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
आयोजन के दौरान इंडोनेशिया से डॉ. अन्ना, ईरान से डॉ. मदंना के मोहम्मदी, आस्ट्रेलिया से डॉ. लूनिट रसल, मैक्सिको से डॉ. मरियाना ग्रेशिया, सिंगापुर से डॉ. चयनिका सक्सेना, अफ्रीका से डॉ. मलिंगा नायडू, न्यूजीलैंड से डॉ. जेड सोफिया,
कनाडा से डॉ. मनप्रीत गिल, रशिया से प्रो. नतालिया वैलिके, मॉरिशस से नूराना स्मोटली व सकीना खान, इटली से संजना तिवारी, यूके से रविजोत जया, सैलेना, नीदरलैंड से हरप्रीत चरण का सम्मान किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री प्रो. नजमा अख्तर रहीं। इनकम टैक्स कमिश्नर आभा सिंह, सोनीपत की सिविल जज डॉ. रेखा सालूके, पूर्व आईएएस आर. आशाथम्पी, राष्ट्रपति अवार्डी डॉ. मुक्ता, युवा राजनीतिज्ञ नौक्षम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. मेघना बनी चेंज मेकर ऑफ द ईयर 2022
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर की डॉ मेघना शर्मा को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके द्वारा की गई गतिविधियों और शोध हेतु गचेंज मेकर ऑफ द ईयर 2022ग अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. मेघना को यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्लोबल इंटेलेक्चुअल फोरम द्वारा रोहतक में आयोजित ‘वूमैन अचीवर्स अवार्ड-2022’ के उद्घाटन समारोह में प्रदान किया गया।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित इस समारोह में 12 देशों सहित भारतभर की महिलाएं ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी।
Share this content: