Bikaner News
Featured
#bikanernews, 5 aug, 5 august, 5 august 2020, bikaner, bikaner crime, bikaner education, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner navleshwar math, bikaner news, jai shree ram, jai shri ram, jay shree ram, jay shri ram, mandir nirman, navleshwar math, prabhu ram, rajasthan news, rajasthan samachar, ram, ram mandir, ram mandir nirman, samachar bikaner, samachar news, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
नवलेश्वर मठ का पवित्र जल व रज अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भेजा
बीकानेर, (samacharseva.in)। नवलेश्वर मठ का पवित्र जल व रज अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भेजा, बीकानेर के नत्थूसर बास स्थित नवलेश्वर मठ (विवेक नाथ की बगेची) का पवित्र जल व रज अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेजा गया है।
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल पदाधिकारियों ने मठ से पवित्र जल व रज एकत्रित किया तथा नवलेश्वर मठ के योगी शिव सत्यनाथ महाराज ने जल व रज का मंत्रोचारण द्वारा विधि विधान से पूजन कर अयोध्या के लिए रवाना किया। योगी शिव सत्यनाथ ने बताया की कई दशक से भारतीय जनआस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए संघर्ष चला आ रहा है। राम मंदिर के लिए अनेकों लोगों ने बलिदान दिया।
जब से विश्व हिन्दू परिषद ने राम मंदिर आंदोलन की बागडोर संभाली है उसके बाद सम्पूर्ण समाज संगठित भाव के साथ आंदोलन से जुड़ा और मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और बताया कि देश के लिये सौभाग्य की बात है कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं के अनुरुप राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीराम ने सभी को साथ लेकर काम किया उसी तरह सभी मिलकर भारत को विश्वगुरु बनाएंगे । वहीं विश्व हिन्दू परिषद महानगर की बैठक में परिषद के प्रांत संगठन मंत्री ईश्वरलाल ने बताया की भूमि पूजन से पहले ही अयोध्या में जश्न का माहौल है। 4 और 5 अगस्त को भव्य दीपावली मनाने की तैयारी पूरी है। श्रद्धालु आराध्य के मंदिर निर्माण की खुशी रोक नहीं पा रहे हैं। प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने विहिप स्थापना दिवस जन्माष्टमी के दिन हर प्रखंड में कार्यक्रम करने को कहा।
महानगर अध्य्क्ष अनिल शर्मा ने बताया 5 अगस्त राममंदिर पुन:निर्माण प्रारंभ होने से सम्पूर्ण हिंदू समाज हर्षोल्लास से इस उत्सव का आनंद लेने के लिए तत्पर व उत्साहित हैं। घर घर दीप जलाए जाएँगे व बाजारों में रोशनी व सजावट की जाएगी और मंदिरों में मंगलपाठ व धार्मिक अनुष्ठान किए जाएँगे।
इस दौरान विहिप के प्रांत संगठन मंत्री ईश्वरलाल, प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, प्रांत सह मंत्री बजरंग पालीवाल, प्रांत उपाध्यक्ष अशोक पड़िहार, प्रांत सह मीडिया प्रभारी चेतन सिंह पंवार, बजरंगदल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावात, पूर्व विभाग संयोजक अरविंद उभा, महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, मंत्री ऋषिराज भाटी, सह मंत्री लोकेश माथुर, मिडीया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य, सह मीडिया प्रभारी संजय जोशी, गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण उपाध्याय, महानगर संयोजक सूरज पुरोहित, सह संयोजक विक्रम सिंह, योगेश जांगिड़, प्रखंडों से वैभव पणीया, प्रदीप सिंह, छैलू सिंह, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Share this content: