प्रेरणादायी हैं गांव की बूढ़ी गांधी मातंगिनी हाज़रा के जीवन के प्रसंग – डॉ. मेघना शर्मा
हर घर तिरंगा अभियान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रेरणादायी हैं गांव की बूढ़ी गांधी मातंगिनी हाज़रा के जीवन के प्रसंग – डॉ. मेघना शर्मा, आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को गांव स्वरूपदेसर में हर घर में तिरंगा झंडा फहराया गया।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर ने गांव स्वरूपदेसर को गोद ले रखा है।विवि की मीडिया सेल समन्वयक डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि शनिवार को विश्वविद्यालय के दल ने घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को घर में तिरंगा लगाने व फहराने को प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि एमजीएसयू की टीम ने प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगे का महत्व बताया। डॉ. मेघना ने बताया कि तिरंगे को लेकर गांव की महिलाओं और बच्चियों में खासा उत्साह देखा गया। गांव में बूढ़ी गांधी कहलाने वाली मातंगिनी हाज़रा के जीवन से प्रेरणा लेने का लोगों ने उद्घोष किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सदस्यों में सरपंच उदराम, रत्न सिंह सियाग, प्रहलाद, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, भँवर, बाबूलाल सहित विवि के इस दल में अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा, मीडिया सेल समन्वयक डॉ. मेघना शर्मा, गोदित गांव के प्रभारी डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ. अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
इससे पूर्व तिरंगा अभियान के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने किया।
डॉ. मेघना एमजीएसयू मीडिया सेल प्रभारी नियुक्त
बीकानेर, (समाचार सेवा)। डॉ. मेघना शर्मा को महारजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर में मीडिया सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विवि कुल सचिव यशपाल आहुजा ने बताया कि विवि कुलपति प्रो. वी. के. सिंह के निर्देशानुसार डॉ. मेघना इस पद पर पद की शेष रही अवधि अथवा
आगामी आदेश जो भी पहले हो तक प्रभारी बनी रहेंगी।
डॉ. मेघना विवि में इतिहास विभाग में सहायक आचार्य हैं। वें साहित्य क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं।
Share this content: