शिक्षा विभाग का प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान सोमवार से हुआ शुरू
NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। प्रदेश के बच्चों को किताबों को प्रवाह से पढ़ना सिखाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 9 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक ”प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान” शुरू किया गया है। शिक्षा मंत्री ने सोमवार को ‘‘प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ के पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही मोबाइल लाइब्रेरी वैन का उद्घाटन भी किया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में पठन कौशल का विकास करना है। अभियान” का शुभारम्भ सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को झालावाड़ जिले के कनवाड़ी ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया।
अभियान के तहत प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बच्चों को किताबों की रीडिंग करवाई जाएगी। इससे विद्यार्थियों में आनन्द और आत्मविश्वास बढ़ेगा। अभियान के तहत पुस्तकालय दिवस एवं हिन्दी दिवस मनाए जाएंगे।
Share this content: