आईसीयू में पहुंच गई है देश की अर्थव्यवस्था – कॉ. नरेन्द्र आचार्य
बीकानेर, (समाचार सेवा)। आईसीयू में पहुंच गई है देश की अर्थव्यवस्था – कॉ. नरेन्द्र आचार्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य पर्यवेक्षक, राज्य सचिव कॉ नरेन्द्र आचार्य ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच गई है।
आचार्य रविवार को बीकानेर में कॉ-मदन अजमानी भवन में पार्टी के 23वें जिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है।
महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। देश की सार्वजनिक सम्पतियों को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र, संविधान, साम्प्रदायिक सौहार्द के समक्ष गंभीर चुनौतियां है। इसके लिये हमें एकजुट होकर व्यापक एकता जरूरी है।
सम्मेलन में कॉ. रामेश्वर शर्मा, कॉ लक्ष्मी नारायण वर्मा, कॉ प्रसन्न कुमार शर्मा अध्यक्ष मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। जिला सचिव कॉ हनुमान सिंह धारीवाल ने गत् तीन वर्षों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस पर जिले की समस्त तहसीलों से आये प्रतिनिधियों ने बहस की। बाद में सर्वसम्मति से रिपोर्ट पारित की गई। सम्मेलन में बेरोजगारी, मँहगाई, बिजली, पानी की समस्या, गायों को लम्पी बीमारी, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये।
जिस पर आने वाले दिनों में संघर्ष किया जायेगा। सम्मेलन में सर्वप्रथम पार्टी का ध्वजारोहण किया गया तथा शहीदों की बेदी पर पुष्पांजली दी गई।
सम्मेलन में शोक प्रस्ताव पारित किया गया, जो गत् सम्मेलन से अब तक पार्टी के साथी किसान आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। सम्मेलन का समापन अध्यक्ष मंडल के कॉ रामेश्वर शर्मा ने की।
जिला कौसिंल का चुनाव किया
सम्मेलन में 21 सदस्य जिला कौसिंल का चुनाव किया गया। इसमें कॉ अविनाश व्यास को जिला सचिव, कॉ सरजू गहलोत एवम् कॉ मल्ला सिंह को सहायक सचिव चुना गया। कॉ महेश जोशी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बीकानेर में होगा राज्य सम्मेलन
सम्मेलन में पार्टी के राज्य सम्मेलन जो 27 और 28 सितम्बर को बीकानेर में आयोजित होने जा रहा है, उसके लिये 11 सदस्यों प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया।
Share this content: