×

एमजीएसयू बीकानेर में राजस्थानी की पीजी कक्षाएं बंद होना राज्यसरकार की कमजोरी : प्रो. शेखावत

The closure of PG classes of Rajasthani in MGSU Bikaner is the weakness of the state government: Prof. shekhawat

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएसयू बीकानेर में राजस्थानी की पीजी कक्षाएं बंद होना राज्यसरकार की कमजोरी : प्रो. शेखावत,जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के राजस्थानी विभाग के अधिष्ठाता व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कल्याण सिंह शेखावत ने बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय (एमजीएसयू) के राजस्थानी में एम.ए. की कक्षाएं बंद किए जाने पर कड़ी  प्रतिक्रिया दी है।

clip-173641-Copy-300x149 एमजीएसयू बीकानेर में राजस्थानी की पीजी कक्षाएं बंद होना राज्यसरकार की कमजोरी : प्रो. शेखावत

प्रो. शेखावत ने कहा कि आर्थिक कारणों से राजस्थानी एमए में कक्षाएं बंद होना सीधे तौर पर सरकार की कमजोरी है। उन्होंने इस संबंध में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह से फोन पर बात कर राजस्थानी एम.ए. की कक्षाए हर हाल में नियमित रखने का आग्रह किया है।

प्रो. शेखावत ने कहा कि राजस्थानी भाषा और संस्कृति को यदि बचाना है तो विद्यार्थियों को इससे जोड़ना जरूरी है। प्रो. शेखावत ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से सीधे सवाल करते हुए पूछा है कि उच्च शिक्षा मंत्री एमजीएसयू बीकानेर में  राजस्थानी का स्थायी विभाग क्यों नहीं खोलते।

उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालयों में चित्रकला, ज्योग्राफी आदि विषयों को सीधा स्थायी रूप से खोला जाता है तब राजस्थानी विभाग क्यो नहीं, जिसके लिये लंबे समय से मांग की जा रही है। प्रो. शेखावत ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी से आग्रह किया है  कि वे जल्द से जल्द राजस्थानी विभाग को स्थायी करवायें ताकि विद्यार्थी के साथ साथ भाषा और संस्कृति का हित हो।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की भौगोलिक स्थिति ऐसी नहीं कि विद्यार्थी सक्षम रूप से शिक्षा पर इतना खर्च कर सकें। इसलिये जरूरी है कि जल्द ही इस विभाग को स्थायी कराये।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!