राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष व दो सदस्य मंगलवार को बीकानेर में
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, सदस्य ममता कुमारी तथा सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को बीकानेर पहुंचेंगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर मंगलवार रेल मार्ग से सुबह 7.20 बजे बीकानेर पहुंचने के बाद दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगी। अध्यक्ष विजया रहाटकर, सदस्य ममता कुमारी तथा डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को ही सायं 5 बजे रवींद्र रंगमंच में आयोजित होने वाले संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगी।
इस आयोजन में भाग लेने के लिये अध्यक्ष विजया रहाटकर तथा सदस्य ममता कुमारी मंगलवार सुबह 7.20 बजे रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगी। सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।
अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर बुधवार सुबह 5 बजे बीकानेर से सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। सदस्य ममता कुमारी बुधवार प्रातः 9:30 बजे बीकानेर से रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। जबकि सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार बुधवार को सायं 4:55 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
Share this content: