×

पारंपरिक अवधारणाओं को चुनौती देने वाली तकनीकी विकास जरूरी- आर्मी कमांडर

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने कहा कि आज संघर्ष की प्रकृति को फिर से परिभाषित करने और पारंपरिक अवधारणाओं को चुनौती देने वाले तकनीकी विकास किया जाना जरूरी है।

लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह मंगलवार 25 मार्च को हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित टेक्नोलॉजी एब्सॉर्प्शन सेमिनार को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने विज़न 2047 के साथ अपने प्रयासों को संरेखित करने पर जोर दिया। आर्मी कमांडर ने डिफेन्स टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिये विभिन्न पहलों, स्टार्टअप्स और एमएसएमई के माध्यम से आर्म्ड फोर्सेज, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच निर्बाध तालमेल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

आर्मी कमांडर ने सभा को कमांड द्वारा नवाचार और अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए इन -हाउस थिंक टैंक, सेंटर  ऑफ़  एक्सीलेंस  तथा टेक्निकल हब्स स्थापित करने की पहलों के बारे में भी जानकारी दी। अत्याधुनिक तकनीकों की व्यापक समझ और  उनको  भविष्य की युद्ध रणनीतियों में शामिल करने को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजिहत इस टेक्नोलॉजी एब्सॉर्प्शन सेमिनार में प्रमुख रक्षा विशेषज्ञ और लीडर्स  शामिल हुए जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर युद्ध और अगली पीढ़ी के संचार नेटवर्क जैसी उभरती तकनीकों पर चर्चा की।

सेमिनार का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव कोलबोरेटिव रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर दक्षिण पश्चिम कमांड और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन था।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!