×

एमजीएसयू में शिक्षकों ने स्‍थापित की गुरुकुल परम्परा – ट्विंकल

Teachers established Gurukul tradition in MGSU - Twinkle 08BKN PH-3

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) एमजीएसयू में शिक्षकों ने स्‍थापित की गुरुकुल  परम्परा – ट्विंकल, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के अंग्रेजी विभाग में अध्‍ययनरत छात्रा ट्विंकल ने कहा कि एमजीएसयू के अंग्रेजी विभाग के प्राध्‍यापकों ने अपने विभाग में गुरुकुल परम्परा को स्थापित करने का असीम कार्य किया है।

ट्विंकल शिक्षक दिवस के कार्यक्रमों की कडी में लिटरेरी फोरम की ओर से आयोजित समारोह को एक शिक्षक की भूमिका के रूप में संबोधित कर रही थी। ट्विंकल ने कहा कि अंग्रेजी के उच्च शिक्षा के प्राध्यापक इतने सरल, सहज एवम् भारतीय परम्पराओं में विश्वास करने वाले होंगे, उसे यह कतई विश्वास नहीं हुआ।

ट्विंकल ने कहा कि विवि के शिक्षकों ने अंग्रेजी विभाग में गुरुकुल परम्परा को स्थापित करने का असीम कार्य किया है विभाग में अध्ययनरत्त छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस मनाने का एक नायाब तरीका अपनाते हुए शिक्षक की भूमिका में अपने गुरूजनों को शिक्षक का महत्व बताया।

शिक्षकों के साथ वर्ष पर्यन्त रहे अपने भावनात्मक एवम् बौद्धिक सम्बन्धों का स्मरण करते हुए सभी छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये। शिक्षकों के प्रति अपनी कृत्तज्ञता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवम् शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया।

शिक्षक दिवस पर विवि में हुए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन छात्रा अंकिता, परमेश, पवन, राजकुमार, सुनील, तान्या, मनीष, सुभाष आदि ने किया।

कार्यक्रम में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के. अग्रवाल, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. प्रगति सोबती, डॉ. संतोष कंवर शेखावत ने भी विचार व्यक्त किये।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!