USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आज बच गया, आईन्दा जिन्दा नहीं छोड़ुंगा-माधव पारीक, नयाशहर थाना पुलिस ने जस्सूसर गेट के अंदर के क्षेत्र में फायरिंग करने व एक युवक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बदमाश माधव पारीक व एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
परिवादी खतुरिया कॉलोनी में मन मंदिर के पास का निवासी 30 वर्षीय तपेश साराण के अनुसार आरोपी माधव पारीक एक बाइक में पीछे की सीट पर बैठा था। उसने फायर किया और जाते हुए धमकी दे गया कि आज तू बच गया आईन्दा जिन्दा नहीं छोड़ुगा।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि बुधवार 8 नवंबर की रात 9.30 बजे वह जस्सूसर गेट के अंदर एनडीपीएस स्कूल के पास दोस्तों के इंतजार में खड़ा था। उसी दौरान माधव पारीक तथा उसका एक साथी बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में आए और बाइक के पीछे बैठे माधव ने परिवादी की हत्या करने के लिये दो फायर किए।
आईपीसी व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
परिवादी के अनुसार उसने किसी प्रकार झुककर अपनी जान बचाई। जाते जाते बाइक सवार माधव पारीक ने उसे धमकी दी कि आज बच गया आईन्दा जिन्दा नहीं छोड़ूगां। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई सुभाषचन्द्र को सौंपी है।
