×

नशे से दूर रहें विद्यार्थी – कावेन्द्र सिंह सागर

Students should stay away from drugs - Kavendra Singh Sagar

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने का आह़वान किया है। एसपी सागर शनिवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के विद्या मंडप सभागार में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थीगण पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। पढ़ाई के साथ खेलकूद में हिस्सा लेने से विद्यार्थी का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। समारोह की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने की। विवि द्वारा जारी सूचना के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय के सात संबद्ध कॉलेजों के करीब 300 खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया।

खेल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में  बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व वॉलीबॉल में कृषि कॉलेज बीकानेर, कबड्डी व एथलेटिक्स में कृषि कॉलेज श्रीगंगानगर और शतरंज में मंडावा कॉलेज झुंझुनूं चैंपियन रहा। महिला वर्ग में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में कृषि महाविद्यालय बीकानेर, शतरंज में श्रीगंगानगर व एथलेटिक्स में मंडावा कॉलेज झुंझुनूं चैंपियन बना।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!