संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों भेंट किए जूते-जुराब, स्वेटर भी देंगे सर्दियों में
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों भेंट किए जूते-जुराब, स स्वेटर भी देंगे सर्दियों में,महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन बीकानेर ग्रेटर केंद्र द्वारा बुधवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नत्थूसर मालियान के नियमित 66 विद्यार्थियों को भामाशाह किरण कुमार मुंधडा के सौजन्य से जूते एवं जुराब भेंट किए गए।
इस अवसर पर स्कूल परिसर में हुए आयोजन के दौरान संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को सर्दी के मौसम में स्वेटर भेंट दिये जाने का भी भरोसा दिया। वक्ताओं ने विद्यालय की अन्य आवश्यकताओं को भी हर संभव प्रयास कर पूरा करने का आश्वासन दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन बीकानेर ग्रेटर केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। भामाशाह किरण कुमार मूंधडा ने आभार जताया। समारोह में एडवोकेट महेंद्र कुमार जैन, समाज सेवी पूर्णचंद राखेचा, महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. पूजा मोहता, शाला प्राचार्य ममता सोनगरा, उर्मिला व्यास, विजयलक्ष्मी खेदड, सन्तोष सुथार, मुकेश जाखड़, अमिता राठी, नीलम तीवारी, महेन्द्र सिंह, नवरतन आचार्य आदि मौजूद रहे।
Share this content: