×

ऑनलाइन मित्रता से बचें विद्यार्थी व अभिभावक–संजूरानी

Students and parents should avoid online friendship-Sanjurani

साइबर पुलिस थाना ने स्‍कूली बच्‍चों व अभिभावकों के साथ की साइबर क्राइम वर्कशॉप

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) साइबर क्राइम पुलिस स्‍टेशन बीकानेर की सब इन्‍सपेक्‍टर श्रीमती संजू रानी ने स्‍कूली विद्यार्थियों व अभिभावकों से ऑनलाइन मित्रता से बचने की सलाह दी है।

श्रीमती संजू रानी सोमवार को व्‍यास कॉलोनी स्थित जीसस एंड मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता वर्कशॉप की अध्‍यक्षता कर रही थीं। उन्‍होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में बताया और इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है इसकी जानकारी दी।

पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी

सब इंन्‍सपेक्‍टर संजू रानी ने पॉक्सो एक्ट के अधीन होने वाले प्रकरणों की जानकारी साझा करते हुए ऑनलाइन मित्रता से बचने की सलाह दी। जयपाल सियाग ने मोबाईल खो जाने उसकी जानकारी कैसे दे क्या कार्यवाही करनी चाहिए, किसको सूचना देनी चाहिए इसकी जानकारी दी।

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से बचो

कार्यक्रम प्रोग्रामर साइबर थाना पुलिस टीम के शिव कुमार शर्मा ने पी.पी.टी. तथा अपने विस्तृत अनुभव से बताया कि किस प्रकार आज के समय में लोग साइबर क्राइम की चपेट में आ रहे और इससे बचने के लिए किस प्रकार की सुरक्षा के माध्यम से हमें पासवर्ड का प्रयोग कर अनजान लोगों ओर फोन कॉल, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल एक्टिविटी से बचना चाहिए।

साइबर क्राइम की रिपोर्ट

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम 1930 पर कॉल करके भी किसी भी तरह की साइबर क्राइम की रिपोर्ट बता कर बच सकते है, ओर वेबसाइट के माध्यम से भी किस प्रकार साइबर सुरक्षा से बचाव हो सकता है कि जानकारी साझा की। वक्‍ताअें ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीकों से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों व अभिभावकों को कार्यशालाओं के माध्‍यम से इस सबके बारे में बताया जा रहा है।

साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

शाला प्रधान अनूप सिंह ने बताया कि इस साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को सजग रहते हुए इन सभी साइबर क्राइम से बचाव रखने का संकल्प दिलाया। शाला सचिव डॉ.तनवीर मालवत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट विजय खत्री ने आभार जताया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!