×

छात्रा चेतना ने सीएम को कहा, शुक्रिया  

Student Chetna told CM, thank you

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)छात्रा चेतना ने सीएम को कहा, शुक्रिया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर से ऑन लाइन आकर बीकानेर जिले की 26 नई इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ किया।

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में प्रारंभ नए इंदिरा रसोई परिसर में हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने बीकानेर में लगभग 1 वर्ष से इंदिरा रसोई के माध्यम से सुबह-शाम भोजन करने वाली छात्रा चेतना सरगरा से भी संवाद किया।

चेतना ने बताया कि वह लगभग डेढ़ वर्ष से अपने 25 साथियों के साथ यहां आरएएस की तैयारी कर रही है। इनमें से लगभग 12 विद्यार्थी प्रतिदिन इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन करते हैं।

चेतना ने रसोई की व्यवस्था को अच्छा बताया तथा कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए की गई यह व्यवस्था बेहतरीन है। उसने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, यशपाल गहलोत, जियाउर रहमान,

नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, पार्षद निर्मला चांवरिया सहित अन्य कार्मिक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!