×

राज्य सरकार कला और कलाकार संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध – डॉ. बी. डी. कल्ला

Dr. B. D. Kalla

कला-संस्कृति विभाग खरीदेगा 5 लाख रु. की श्रेष्‍ठ कृतियां

जयपुर, (samacharseva.in)। प्रदेश के कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार कलाओं और कलाकारों को संरक्षण देकर उनको प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है।

States-Minister-for-Arts-Literature-and-Culture-Dr.-B.-D.-Kalla राज्य सरकार कला और कलाकार संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध – डॉ. बी. डी. कल्ला

डॉ. कल्‍ला शुक्रवार को जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में राजस्थान ललित कला अकादमी और जेकेके की ओर से आयोजित 21वें राष्ट्रीय कला मेले का शुभारम्भ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने मेले में प्रदर्शित कलाकृतियों में से श्रेष्ठ कृतियों को कला, साहित्य और संस्कृति विभाग की ओर से खरीदने के लिए 5 लाख रूपये की राशि की घोषणा की।

समारोह अध्‍यक्ष व जवाहर कला केन्‍द्र  की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने कहा कि कला मेले में 400 से अधिक कलाकारों द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियां यह दर्शाती है कि हमारी कला किस दिशा में जा रही है।

मेला संयोजक, डॉ. नाथूलाल वर्मा ने बताया कि 5 दिवसीय इस कला मेला में प्रान्त की सृजनात्मक समसामयिक एवं पारम्परिक मूर्त, अर्मूत कलाओं को एक ही मंच पर संगठित रूप से प्रदर्शित किया जा रहा है।

States-Minister-for-Arts-Literature-and-Culture-Dr.-B.-D.-Kalla1-701x1024 राज्य सरकार कला और कलाकार संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध – डॉ. बी. डी. कल्ला

समारोह में मुख्य सचिव, कला एवं संस्कति विभाग, श्रेया गुहा, राजस्थान ललित कला अकादमी एवं जयपुर संभाग के आयुक्त केसी वर्मा, कला समीक्षक प्रयाग शुक्ल आदि उपस्थित थे।

States-Minister-for-Arts-Literature-and-Culture-Dr.-B.-D.-Kalla2-660x1024 राज्य सरकार कला और कलाकार संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध – डॉ. बी. डी. कल्ला

राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव विनय शर्मा ने आभार जताया। उद्घाटन के बाद डॉ. कल्‍ला ने कला मेले का अवलोकन किया।

1-1 राज्य सरकार कला और कलाकार संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध – डॉ. बी. डी. कल्ला

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!