
श्रीगंगानगर। राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर है। सोमवार को श्रीगंगानगर पूरे देश में सबसे गर्म रहा। दिन का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के बीकानेर, चूरू, फलोदी, जैसलमेर और कोटा जैसे शहरों में भी पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया।
तपिश इतनी तेज रही कि दोपहर में शहरों की सड़कें सुनसान नजर आईं। बाजारों में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात रहे। कोटा में पिछले 24 घंटे में लू की चपेट में आकर दो लोगों की मौत की सूचना है।


10 साल में तीसरी बार 47 डिग्री के पार
श्रीगंगानगर में पिछले दस सालों में यह तीसरी बार है जब तापमान 47 डिग्री के पार गया। साल 2018 में यहां का तापमान 49.1 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन और मुश्किल भरे रह सकते हैं।
इन शहरों में भी आग बरसी
सोमवार को बीकानेर में 45.8, चूरू में 45.6, जैसलमेर में 45.3, फलोदी में 45.2 और कोटा में 45.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। साफ आसमान और लू के कारण हालात और खराब हो गए।
13 जून तक श्रीगंगानगर में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर में 13 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, चूरू, जैसलमेर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में 12 जून तक पारा ऊंचा रहने की संभावना है। जयपुर और कोटा में भी लू की स्थिति बनी रहेगी।
दो दिन बाद थोड़ी राहत संभव
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। इसके असर से कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। हालांकि ये राहत बहुत सीमित और अस्थायी होगी।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area