
बीकानेर, 4 जून। भारतीय सनातन संस्कृति के 61 संवाहकों को आगामी 9 जुलाई को समारोह पूर्वक आध्यात्मिक गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूनरासर पारायण समिति बीकानेर के तत्वावधान में 9 जुलाई को सुबह 11 बजे गोकुल सर्किल के पास, सूरदासानी बगेची में आयोजित होगा। यह निर्णय पूनरासर पारायण समिति के अध्यक्ष राजकुमार व्यास की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में सामूहिक रूप से लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक नरेश पुरोहित ने बताया कि इस मौके पर बीकानेर जिले के तमाम महामंडलेश्वर, भागवताचार्य, यज्ञाचार्य, ज्योतिषाचार्य, वास्तु शास्त्री के सहित धर्म संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले महानुभावों को यह आध्यात्मिक गौरव अलंकरण प्रदान किया जाएगा।पूनरासर पारायण समिति बीकानेर के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि हमारी समिति पिछले 60 वर्षों से पूनरासर धाम पर आयोजित होने वाले भादवे के मेले पर विगत 60 वर्षों से श्री रामचरित्त मानस का अखंड पाठ का आयोजन करती आ रही है। ये अखंड पाठ धनी नाथ गिरी मठ के पूर्व अधिष्ठाता स्वामी सोमेश्वरानंद जी भारती के आशीर्वाद से आज भी हर वर्ष आयोजित हो रहा है। अखंड पाठ को 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय संस्कृति व सनातन संस्कृति को जीवित रखने वाली 61 हस्तियों को 9 जुलाई को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। समिति के संरक्षक राजेश चूरा ने बताया कि बीकानेर के इतिहास में पहली बार साधु संतों सहित सनातन संस्कृति को जिंदा रखने वाले महानुभावों को आध्यात्मिक गौरव अलंकरण सम्मान प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियो व सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
ये रहे मौजूद
बैठक में समिति समिति के संरक्षक राजेश चूरा, सचिव रामचंद्र आचार्य, कोषाध्यक्ष महेंद्र चुरा, मानसपाठी व कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, सोमनाथ, प्रेम सागर, संदीप व्यास, राजा व्यास, चन्द्र प्रकाश पुरोहित, ओम भादाणी, कुणाल जोशी, राजू व्यास, सुरेंद्र व्यास सहित अनेक मानस प्रेमी मौजूद थे।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area