भारत-पाक युद्ध में भाग लेने चुके सैनिकों को मिलेंगे 15 लाख रुपये
भूतपूर्व सैनिकों युद्ध सम्मान योजना के तहत मिलेगी आर्थिक सहायता
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 1965 व 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले (पेंशनर व नॉन पेंशनर) भूतपूर्व सैनिकों को ‘युद्ध सम्मान योजना‘ के तहत एक मुश्त 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव तैयार किया जा रहे हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि प्रस्ताव तैयार करने के लिए क्षेत्र के वे सभी भूतपूर्व सैनिक (पेंशनर व नॉन पेंशनर), जिन्होंने वर्ष 1965 व 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लिया है तथा जिनके पास समर सेवा स्टार, पूर्वी स्टार या पश्चिमी स्टार मेडल है, वे इसके पात्र होंगे।
जानकारी भरकर मय दस्तावेज भिजवानी होगी
ऐसे पूर्व सैनिक अथवा पूर्व सैनिकों की विधवा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से फॉर्म लेकर वांछित दस्तावेजों की जानकारी भरकर मय दस्तावेज भिजवानी होगी। उन्होंने बताया कि अफसर (सेना/नौसेना/वायुसेना) रैंक के सैनिकों को अतिरिक्त महानिदेशक नीति एवं योजना/एमपी 5 (बी) एडजुटेंट जनरल शाखा।
जानकारी संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय में प्रेषित करनी होगी
रक्षा मंत्रालय (सेना) मुख्यालय विंग नम्बर 3 ग्राउड फ्लोर वैस्ट ब्लॉक ॥, आर के पुरम नई दिल्ली 110066 तथा जेसीओ व अन्य रैंक (सेना/नौसेना/वायुसेना) के सैनिकों को संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय में जानकारी प्रेषित करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
Share this content: