समाजिक सुरक्षा योजना पेंशनर्स को 31 दिसम्बर तक करवाना होगा भौतिक सत्यापन
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भौतिक सत्यापन से वंचित समस्त पेंशनर्स को 31 दिसम्बर से पूर्व अनिवार्य रूप से सत्यापन करवाना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 60 हजार 799 पेंशनर्स है, जिनमें से अब तक 57 हजार 218 पात्र पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करवाया गया है। सुरक्षा पेंशन नियमो के अनुसार समस्त पात्र पेंशनर्स को प्रत्येक वर्ष नवम्बर एवं दिसम्बर मे वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है।
भौतिक सत्यापन के आधार पर ही पात्र पेंशनर्स को पेंशन का लाभ सतत रूप से मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि पेंशनधारक ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर फिंगर प्रिंट इम्प्रेसन के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। बायोमैट्रिक्स से वंचित रहे पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी करवाया जा सकता है।
एन्ड्राइड मोबाइल एप के माध्यम से भी लाभार्थी के फेस रिकाग्निशन के आधार पर भौतिक सत्यापन करवाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना से अधिकाधिक पात्र किसानों को जोड़ें-एडीएम सिटी
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरकारी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर (एडीएम सिटी) रमेश देव ने कहा कि किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा-अभियान (पीएम कुसुम योजना) से अधिकाधिक पात्र किसानों को जोड़ने के प्रयास किये जाएं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उन्होंने उद्यानिकी विभाग को ब्लॉक स्तर पर विशेष अभियान चलाकर किसानों को कुसुम योजना संबंधित समस्त जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में पात्र किसान लाभ से वंचित ना रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। इस दौरान उन्होंने कृषि विकास एवं प्रधानमंत्री कृषि सूक्ष्म योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा किसानों का पंजीकरण करवाया जाएं।
इस दौरान विभिन्न विभागों के बजट घोषणा संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कुश्ती का ट्रायल बुधवार को
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन और महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती की ट्रायल 20 नवंबर को सुबह 11 बजे पटेल बाल विहार व्यायाम शाला पटेल नगर बीकानेर में होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला करेंगे।
कुश्ती संगम के जगन पूनियां ने बताया कि कुश्ती ट्रायल में 2005 और 2006 में जन्मे पहलवान चिकित्सा प्रमाण पत्र और माता-पिता की अनुमति से भाग ले सकते हैं। जिला कुश्ती संघ सचिव रामप्रताप, मीडिया प्रभारी महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि सभी पहलवानों को पासपोर्ट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की मूल एवं फोटो प्रति तथा दो फोटो साथ लाने होंगे।
Share this content: