×

सामाजिक कार्यकर्ता हरिकिशन जोशी का नागरिक अभिनंदन

Social reception for social worker Harikshan Joshi

बीकानेर, (samacharseva.in)। सामाजिक कार्यकर्ता हरिकिशन जोशी का नागरिक अभिनंदन, सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर जोशी (डावा भाईजी ) का नागरिक अभिनंदन रविवार को फूलबाई कुआं स्थित भैरु निवास  में किया गया। साझी विरासत की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जोशी को शाल, श्रीफल, अपर्णा, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

आयोजकों का आभार जताते हुए समाज सेवी हरीकिशन जोशी ने कहा कि समाज में काम करने की प्रेरणा उन्हेंर समाज से ही मिलती है तथा यह प्रेरणा उन्हों भी समाज के बड़े बुजुर्गों से विरासत में मिली है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल प्रबंधन विशेषज्ञ इंजीनियर सुनील पुरोहित ने कहा कि हरीकिशन जोशी  सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे है।

पुरोहित ने कहा कि विश्व में रह रहे  भारतीय मूल के नागरिकों को स्थापित संस्कृति से परिचित कराने का काम समुदाय के साथ सामाजिक संस्कार देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ही कर सकते है। कार्यक्रम अध्यनक्ष साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि  हरीकिशन जोशी  सदैव सामाजिक कार्यों में यथा लोक में स्थापित परम्पराओं, जीवन और मृत्यु के दौरान सम्पन्न होने वाले संस्कारों में स्वंय आगे बढ़कर काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी के निवारण हेतु भी हरीकिशन जोशी  ने जोरदार काम किया है। एडवोकेट खुशालचंद जोशी  ने हरीकिशन  जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता  शिवकुमार थानवी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। स्वागत भाषण समाज सेवी विजय कुमार ने दिया। मोहन लाल जोशी ने आभार जताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!