बीकानेर में अब तक 36 पुलिस कर्मी हुए कोरोना संक्रमित
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में अब तक 36 पुलिस कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, जिले में अब तक 36 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए हैं। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में कोविड-19 की प्रबंधन समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा को दी।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में 462 पुलिस कर्मी लगे है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में 175 होमगार्डस तैनात है। उन्होंने बताया कि कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर चालान काटते हुए जुर्माना लगाया गया हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना ने संभागीय आयुकत को बताया कि बीकानेर में अब तक में कुल 1 लाख 17 हजार 669 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए है।
इनमें 4 हजार 522 पॉजिटिव केस मिले। पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों की संख्या 3463 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 81 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। वहीं जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि माह अगस्त 2490 पॉजिटिव केस मिले है। इस दौरान 50 हजार 726 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए और अगस्त माह में 34 कोरोना रोगी की मृत्यु हुई।
उन्होंने बताया कि अगस्त में रिक्वरी रेट 78.67 प्रतिशत रही, जबकि ओवरऑल रिक्वरी रेट 76.71 प्रतिशत है और 1.79 प्रतिशत मृत्युदर रही। डॉ.सुरेन्द्र वर्मा ने पीबीएम कोविड सेन्टर में पॉजिटिव भर्ती रोगी और ठीक होकर घर लौटे रोगियों की जानकारी दी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोविड सेन्टर में आक्सीजन बैड अभी 150 है और उसे बढ़ाकर 250 किया जायेगा।
Share this content: