×

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना-बीकानेर में अब तक 2118 लोगों ने करवाया पंजीकरण

So far 2118 people have registered in Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana-Bikaner.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना-बीकानेर में अब तक 2118 लोगों ने करवाया पंजीकरण, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बीकानेर जिले में अब तक 2118 लोगों ने पंजीकरण कराया है। यह जानकारी मंगलवार को जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने संभागीय आयुक्‍त उर्मिला राजोरिया की अध्‍यक्षता में हुई योजना की समीक्षा बैठक में दी।

श्रीमती मंजू ने बताया कि योजना के तहत रियायती दर पर ऋण के साथ, कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन व डिजिटल लेनदेन प्रोत्साहन के लिए सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित कारीगर कॉमन सर्विस सेंटर या पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायत और जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहे शिविरों में भी इस योजना के तहत संबंधित का पंजीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2 हजार 118 लोगों ने विभिन्न श्रेणियां में इस योजना के तहत पंजीकरण करवाया है। बैठक में संभागीय आयुक्त श्रीमती राजोरिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को संरक्षित कर उनका विकास करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड उपलब्ध करवाए जाएं।

रियायती ब्याज दर परऋण की सहायता 

उन्होंने कहा कि योजना के तहत शिल्पकारों और कारीगरों को 5 प्रतिशत के रियायती ब्याज दर के साथ एक लाख (पहली किस्त) और 2 लाख (दूसरी किस्त) तक के ऋण  की सहायता दिए जाने का भी प्रावधान है। संभागीय आयुक्‍त ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनबोर्डिंग कराए जाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

उन्‍होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किया जा रहे शिविरों में इस योजना के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो तथा पात्र लोगों का पंजीयन करने का काम भी प्राथमिकता से किया जाए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!