×

बीकानेर में लगे सहारा श्री सुब्रतराय हाय-हाय के नारे

Slogans of Sahara Shree Subratrai Hay-Hay in Bikaner-1

सहारा इंडिया को बीकानेर में 40 हजार लोगों के चुकाने हैं 500 करोड़ रुपये

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में लगे सहारा श्री सुब्रतराय हाय-हाय के नारे, भुगतान की आस में वर्षों से बैठे सहारा इंडिया के अभिकर्ताओं व जमाकर्ताओं ने बुधवार को नत्थूसर गेट के बाहर रामदेव पार्क के पास स्थित दम्माणी बगीची में सहारा इंडिया पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक की।

Slogans-of-Sahara-Shree-Subratrai-Hay-Hay-in-Bikaner-4-300x186 बीकानेर में लगे सहारा श्री सुब्रतराय हाय-हाय के नारे

इस बैठक में सहारा इंडिया द्वारा भुगतान नहीं करने पर सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ नारेबाजी की गई। अभिकर्ताओं व जमाकर्ताओं ने मिलकर सुब्रत राय हाय-हाय के नारे लगाये।

बैठक में बताया गया कि सहारा इंडिया ने बीकानेर में 25 हजार से अधिक जमाकर्ताओं का 500 करोड़ रुपये का भुगतान 2016 से अब तक नहीं किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने 4 हजार से अधिक अभिकर्ताओं का भी कमीशन का भुगतान अटका कर रखा हुआ है।

अधिकांश जमाकर्ताओं का कहना था कि वे श्रमिक हैं और उन्होंने अपनी नियमित कमाई में से थोड़ी-थोड़ी राशि लगातारा कंपनी को सौंपकर भविष्य के लिये रखी थी मगर कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है।

बैठक में सहारा इंडिया एजेंट तथा सहारा इंडिया पीड़ित संघर्ष समिति के अध्‍यक्ष किशनगोपाल व्‍यास तथा सचिव गणेश मोदी ने बताया कि कंपनी का कोलायत, बज्जू, श्रीडूंगरगढ, छतरगढ़ अनेक स्थानों के लगभग 40 हजार जमाकर्ताओं के 500 करोड रुपये से अधिक की राशि भुगतान की बकाया हैं।

Slogans-of-Sahara-Shree-Subratrai-Hay-Hay-in-Bikaner-2-300x182 बीकानेर में लगे सहारा श्री सुब्रतराय हाय-हाय के नारे
Slogans of Sahara Shree Subratrai Hay-Hay in Bikaner-2

उन्होंने बताया कि बीकानेर में सहारा इंडिया के लगभग चार हजार कार्यकर्ता हैं। वर्ष 2016 से किसी को एजेंट को भी एक रुपया भी कमीशन के तौर पर नहीं मिला है। ना ही कंपनी ने 2012 से 2016 तक की लोगों की जमाओं को भुगतान किया गया है।

कंपनी के अभिकर्ता कैलाश पुरोहित, किशनगोपाल व्याथस, विमल शर्मा का कहना था कि अब सहारा इंडिया परिवार ने उनकी सुनवाई करनी भी लगभग बंद कर दी है।

बैठक में शिवशंकर हर्ष सहित अन्य एकत्र अभिकर्ताओं व जमाकर्ताओं का कहना था कि वे अपनी अपनी राशि कंपनी से पाने के लिये अब जल्द ही सड़क पर संघर्ष करेंगे।

राष्‍ट्रपति , प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन स्थानीय स्तर पर कलक्टर व एसपी को देंगे। रैली निकालेंगे। संघर्ष समिति का कहना था कि वे जल्द ही सहारा इंडिया के बीकानेर में पवनपुरी कार्यालय का घेराव करेंगे क्योंकि यहां कंपनी के रीजनल मैनेजर अब्दु्ल कामरान व राजेश रायेला अभिकर्ता-जमाकर्ताओं की वास्तविक समस्याओं से कंपनी को अवगत नहीं करा रहे हैं।

Slogans-of-Sahara-Shree-Subratrai-Hay-Hay-in-Bikaner-3-300x162 बीकानेर में लगे सहारा श्री सुब्रतराय हाय-हाय के नारे
Slogans of Sahara Shree Subratrai Hay-Hay in Bikaner-3

इन अभिकर्ताओं का कहना था कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने सितंबर 2021 में सभी का भुगतान कर देने का वादा किया था यह वादा भी पूर्व के वादों की तरह खोखला साबित हुआ है।

उन्‍होंने बताया कि बीकानेर में नागणची मंदिर रोड पर सहारा इंडिया का आर. एम. ऑफिस में बार-बार मोखिक रूप से कहने पर केवल झूठा आश्वासन पर बीकानेर लगभग 40 हजार जमाकर्ता व आम जनता धोखे में रह रही है तथा सहारा इंडिया के लगभग 4 हजार कार्यकर्ता (ऐजेंट) भी इसी झूठे आश्वासन पर धोखा खा रहे है।

अध्‍यक्ष किशनगोपाल कहते हैं, जमाकर्ता व कार्यकर्ताओ (ऐजेंट) के घर-घर जाकर अपने भुगतान के लिए मांग कर रहे है जबकि कार्यकर्ताओं (ऐजेंट) ने जमाकर्ताओं की सम्पूर्ण राशि सहारा इंडिया में जमा करा रखी है।

अब लोगों का परिपक्कत अवधि के बाद उन्हें नियमानुसार भुगतान नहीं मिल रहा है। संघर्ष समिति के कार्यकर्ता (ऐजेंट) व जमाकर्ताओं ने मिलकर संघर्ष का विगुल सहारा इंडिया के खिलाफ बजा दिया है।

जमाकर्ताओं ने साझा किया अपना दुख दर्द

बैठक में एक जमाकर्ता गणेशाराम प्रजापत ने बताया कि वह सरकारी शिक्षक था। रिटायमेंट का लाखों रुपया बेहतर भविष्य सहारा इंडिया में निवेश किया। अब पत्नी भी इसी चिंता से गुजर गई। भुगतान अब तक नहीं मिला।

विकलांग बाबूसिंह कोलायत ब्रांच में था। उसने  लोगों को जमाओं के लिये प्रेरित कर 1.5 करोड रुपये जमा करवाये। अब लोग उसे परेशान कर रहे हैं।

Slogans-of-Sahara-Shree-Subratrai-Hay-Hay-in-Bikaner-5-226x300 बीकानेर में लगे सहारा श्री सुब्रतराय हाय-हाय के नारे
Babu singh

ईदगाह बारी के राजेन्द्र सुनार ने बताया कि उन्होंने 20 हजार रुपये महीने की आरडी खाता सहारा इंडिया में खुलवाया था। अब 60 लाख रुपये बनते हैं। अब तक नहीं मिले। इसी प्रकार बाबूलाल मेघवाल के 15 लाख रुपये अटके पडे हैं।

बाबूलाल ने एजेंट के रूप में कंपनी को पांच करोड की आरडी व एफडी कराई। एक अन्य जमाकर्ता फारूक ने कंपनी को लिखकर दे दिया है कि उसकी मानसिक स्थिति बिगड चुकी है। भुगतान नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर सकता है।

जमाकर्ता चुन्नी देवी बताती है उसके पति के नाम से एफडी थी, पति की मौत हो गई। कंपनी ने रुपये चुकाने की बजाय जबरन एफडी को आगे बढ़ा दिया। अब छह लाख रुपये नहीं दे रहे। लगभग 10 साल से उपर हो गया।

 

बीकानेर में जलेगा सहारा श्री सुब्रतराय का पुतला  

सहारा इंडिया पीड़ित संघर्ष समिति की ओर से बकाया भुगातान की मांग को लेकर गुरुवार 23 सितंबर को बीकानेर कलक्‍टर व जिला पुलिस अधीक्षक को सहारा इंडिया के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जायेगा।

subrata-ray-300x205 बीकानेर में लगे सहारा श्री सुब्रतराय हाय-हाय के नारे

सुनवाई न होने पर सहारा श्री सुब्रतराय का पुतला जलाया जायेगा। समिति पदाधिकारियों के अनुसार सोमवार 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे बीकानेर में

पवनपुरी नागेणची मंदिर रोड़ पर सहारा इंडिया का आर. एम. ऑफिस का घेराव सभी कार्यकर्ताओं एंव जमाकर्ताओं द्वारा किया जायेगा।

आर एम. आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा। काले झण्डे दिखाए जायेगें।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!